एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों ने स्कूल कैंपस में लगाए पौधे।
आज दिनांक 05 जून 2025 दिन गुरुवार को कांके रोड डी ए वी गांधीनगर स्कूल में डी ए वी गांधीनगर स्कूल एवं रिलेशंस कि ओर से विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के द्वारा ” एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के तहत स्कूल परिसर में विद्यार्थियों ने कई पौधे लगाए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डी ए वी गांधीनगर स्कूल के प्राचार्य प्रदीप कुमार झा जी उपस्थित थे। वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से बी जे सिन्हा, गोविंद झा, कौशल कुमार, शरद उपाध्याय सहित कई शिक्षक एवं विद्यार्थी गण उपस्थित थे।

ये “एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम” का उद्वेश्य एक प्रयास है जो हमारी मातृभूमि और प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान और समर्पण को दर्शाता है। इस अभियान का उद्वेश्य मां के नाम पर एक पेड़ लगाना और एक स्थाई स्मृति बनाना है जो लेवल पर्यावरण की रक्षा करेगा बल्कि एक हरे और अधिक समृद्ध भविष्य के निर्माण में भी योगदान देगा। मां और प्रकृति दोनों ही जीवन का मूल आधार है और इस पहल के माध्यम से हम अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

विद्यार्थियों ने एक पेड़ मां के नाम का हिस्सा बनकर पौधा लगाकर प्रकृति मां की रक्षा का संकल्प लिया।
यह जानकारी कौशल कुमार ने दी
Leave a comment