रिपोर्ट आरीफ कुरैशी रामगढ़
रामगढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर कुमार रजक ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए कहां कि बीते कुछ महीनों से मोटरसाइकिल चोरी महिलाओं से बैग और पर्स की छिनतई की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रामगढ़ ने एक छापामारी दल का गठन किया था। इस टीम को दो भागों में विभाजित किया गया। गठित एक टीम महिलाओं से छिनतई की घटना को उद्भेदन के लिए तो दूसरी टीम को चोरी की गई मोटरसाइकिल की बरामदगी कांड उद्भेदन हेतु छापामारी का आदेश दिया गया था।

सोमवार को सूचना संकलन के क्रम में रामगढ़ के कैथा मोड़ के पास से दो संदिग्ध व्यक्तियों को मोटरसाइकिल सहित पकड़ा गया। जिसके द्वारा रामगढ़ थाना कांड संख्या 07/2023, 08/2023, 11/ 2023 में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने साथी एवं कांड में प्रयुक्त किए दो बिना नंबर का पल्सर मोटरसाइकिल तथा छीने गए पर्स मोबाइल आदि का बरामद किया गया। इसी क्रम में रामगढ़ थाना कांड संख्या 09/2023 दिनांक 7 जनवरी 2023 धारा 379 भादवी में चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़े गए अभियुक्त के द्वारा अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रामगढ़ के विभिन्न जगहों से चोरी की मोटरसाइकिल को अपने सहयोगी को बेचने हेतु देने की बात स्वीकार किया गया। जिसके निशानदेही पर कुज्जू ओपी के आजाद बस्ती के भी गेट गीतांजलि सिनेमा हॉल कुजू चौक तथा रामगढ़ थाना क्षेत्र के दुसाध मोहल्ला में छापामारी कर चोरी के मोटरसाइकिल तथा मोटरसाइकिल चोरी करने के लिए प्रयोग किए सामानों को भी बरामद कर जप्त किया गया।रामगढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी में मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद तबरेज खलीफा, मोहम्मद परवेज उर्फ पिंकू, शहजाद हुसैन उर्फ बबलू एवं सोनू कुमार पासवान उर्फ डोडी को गिरफ्तार किया गया है। वही छिनतई कांड में दीपक कुमार सांडी मांडू, कमलेश चौधरी मांडू एवं राहुल करमाली उर्फ कोका रांची रोड रामगढ़ को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी का पुराना अपराधिक इतिहास भी रहा है। पुलिस ने गिरफ्तार किए अपराधियों के पास से मोटरसाइकिल, लेडीज पर्स, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल सहित कई सामान भी बरामद किया है।छापामारी दल में शामिल अपराधियों की धर-पकड़ और बरामदगी में रामगढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर कुमार रजक के नेतृत्व में रामगढ़ थाना प्रभारी विद्याशंकर के अलावा पुलिस अधिकारी नवीन कुमार, प्यारे हसन, सुरेंद्र सिंह कुतिया, श्यामनंदन सिंह, सुमित कुमार पांडे,अभय कृष्ण गिरी, राहुल कुमार सिंह, चेतन कुमार के अलावा हवलदार जमालुद्दीन अंसारी एवं आरक्षी मिथिलेश कुमार यादव, ओम प्रकाश महतो, निकेत कुमार और उमेश पासवान शामिल थे।
Leave a comment