रामगढ़ गोला स्थित अपहरण कर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर आज न्यायिक हिरासत में भेजा,वादी शंकर महतो, उम्र करीब 45 वर्ष, पिता-हरिदास महतो, पता कोराम्बे थाना-गोला जिला-रामगढ़ के द्वारा संदिग्ध सुरज कुमार, पिता-सुली महतो पता मुरपा, थाना-गोला, जिला-रामगढ़ के विरुद्ध अपने पुत्र रवि कुमार, उम्र 14 वर्ष का हत्या करने के नियत से अपहरण करने के आरोप में गोला थाना में धारा-364 अंतर्गत कांड दर्ज कराया गया था। पुलिस अधीक्षक रामगढ़, डॉ० बिमल कुमार के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत रवि कुमार के बरामदगी एवं अभियुक्त के विरूद्ध विधि सम्मत् कार्रवाई हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़ के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित किया गया। गठित टीम के द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आस-पास के इलाके का सी०सी०टी०वी० फुटेज आदि को खंगालते हुये सत्त रूप से छापामारी अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ को मिले गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी दल के द्वारा कांड के अभियुक्त सुरज कुमार महतो, पे०-सुली महतो उर्फ सुलेन्द्र महतो, सा०-मुरपा, थाना-गोला, जिला-रामगढ़ को 24 घंटा के अन्दर गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त से पुछताछ के क्रम में अभियुक्त के द्वारा उक्त कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया। अभियुक्त ने बताया कि उसने पुरानी दुश्मनी को लेकर बदला लेने के नियत से अपहृत रवि कुमार का हत्या कर उसके शव को बन्दा के जंगल में छिपा दिये थे। अभियुक्त के निशानदेही पर उक्त काण्ड में अपहृत रवि कुमार के शव को बन्दा के जंगल के झाड़ी से बरामद किया गया एवं घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त खून लगा दो (02) पत्थर, मृतक का चप्पल, साईकिल एवं खुन से सना हुआ मिट्टी बरामद किया गया है। उक्त अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
Leave a comment