रामगढ़ जिले में बढ़ती क्राइम नशा मुक्त सड़क दुघर्टना को लेकर पतरातु पुलिस ने एस एस हाई स्कूल में चलाया जागरूकता अभियान।जो स्कूली छात्र नाबालिग बच्चे जो नशें क्राइम की और जा रहें वैसे लोगों को आज पुलिस ने सही दिशा दिखाने का कार्य किया। इस कार्यक्रम का शुरूआत एस एस हाई स्कूल पतरातु से की गई।

आपको बताते चलें कि क्षेत्र में बच्चों द्वारा बढ़ती क्राइम नशा मुक्त जागरूकता अभियान के तहत आज एसएस हाई स्कूल पतरातु में पतरातु पुलिस द्वारा नशें क्राइम की और अग्रसर हो रहें बच्चों को सही दिशा दिखाने का कार्य किया गया। साथ ही आय प्रतिदिन सड़क दुघर्टना को देखते हुए नाबालिग बच्चे को मोटरसाइकिल नहीं चलाने और स्कूल परिसर में बाइक मोबाइल नहीं लाने का शख्स निर्देश दिया गया।
वहीं इस बीच थाना प्रभारी गौतम कुमार ने नाबालिग बच्चों को शिक्षा की और जागरूक किया गया कहा अच्छी शिक्षा प्रदान कर आप अपने भविष्य बना सकते हैं कोई पुलिस बन सकता है। कोई डॉक्टर। कोई इंजिनियर। कोई अच्छी कंपनी सरकारी अथवा प्राइवेट संस्थानों में काम कर सकते हैं। लेकिन अगर कोई छात्र शिक्षा की और ध्यान नही देकर नशें की और चलें जाएं तो यही बच्चे क्राइम कर कानून को अपने हाथों में लेकर अपने भविष्य को बर्बाद करते हैं।आज पतरातु क्षेत्र में कुछ नाबालिग लड़के नशा की और अग्रसर है जिस कारण नशें और कुछ पैसे की लालच में भटक कर क्रिमिनल के संगत में पड़ जा रहें हैं इन्हें पता होना चाहिए इन्हें छोटे छोटे लालच देकर क्राइम करा लेते हैं जिससे नाबालिग बच्चे का भविष्य बनने का समय बिगड़ जा रहा है वैसे बच्चे लोगों को जागरूक होने का आवश्यकता है इन्हीं कारणों से दो दिन पूर्व भुरकुंडा श्री अग्रसेन स्कूल के छात्र हथियार के साथ पकड़े गए जिसे बाल सुधारगृह हजारीबाग भेजा गया है।
Leave a comment