बगोदर थाना क्षेत्र के अटका कुबरीटांड गांव में अवैध अंग्रेजी शराब बनाने वाली मिनी फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगोदर-सरिया धनंजय कुमार राम के नेतृत्व में गुरुवार देर शाम छापामारी दल ने कार्रवाई की।
छापेमारी में पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बोतलें, करीब 150 लीटर कच्चा स्प्रीट, हजारों खाली बोतलें, ढक्कन, स्टिकर, रंग, पैकिंग उपकरण सहित शराब बनाने का सामान जब्त किया। साथ ही बिक्री में प्रयुक्त एक कार और एक मोबाइल फोन भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया।
मौके से पुलिस ने तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है। इनमें कुबरीटांड निवासी छोटी साव और उसका पुत्र विकास कुमार, तथा हेठलीबागी निवासी आकाश कुमार शामिल हैं। सभी के खिलाफ कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।छापामारी दल में सरिया थाना प्रभारी अजय कुमार, बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव और पुलिस अवर निरीक्षक आनंद कच्छप भी शामिल थे।
Leave a comment