रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र सीसीएल कर्मी के ऊपर हुई गोलीबारी कांड का पुलिस ने खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा वहीं पांच अन्य आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान जारी है।जिसकी प्रेस कॉन्फ्रेंस एसपी पीयुष पांडेय ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की।बताते चलें कि गिरफ़्तार आरोपी कांड सं0-110/2023 दिनांक-16.07.2023 धारा-341/307/34 भा0द0वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट के अनुसंधान में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़ के नेतृत्व में गठित विशेष अनुसंधान टीम के द्वारा गुप्त सूचना के पर धनबाद जिला के सुदामडीह थाना अंतर्गत ग्राम-लोको बाजार, पाथरडीह से अभियुक्त इंद्रोनिल बनर्जी पे0-स्व0 आन्नदीचरण मुखर्जी सा०- लोकनाथपुरी भवानीपुर, सौलांगीडीह, थाना-चास, जिला-बोकारो को पुछताछ हेतु रजरप्पा थाना लाया गया। जिन्होनें पूछताछ के क्रम में इस कांड में घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार करते हुए कांड में जख्मी आशीष कुमार बनर्जी रजरप्पा प्रोजेक्ट आवासी कॉलोनी, थाना-रजरप्पा, जिला-रामगढ़ को जान मारने के नियत से योजना बनाकर अपने पाँच सहयोगी, जिसमे दो सूटर के साथ आकर घटना को अंजाम दिया गया है। इनके निशनदेही पर घटना में प्रयुक्त किये गये अपाची मोटरसाईकिल को बरामद कर दिया गया है। घटना का कारण यह है कि आशीष बनर्जी को अपनी पत्नी बबीता बनर्जी से परिवारिक विवाद चल रहा था, जो न्यायालय में विचारधीन है।गिरफ्तार व्यक्ति का नाम इंद्रोनिल बनर्जी पिता आनन्दीचरण मुखर्जी पता लोकनाथपुरी भवानीपुर सौलांगीडीह थाना चास जिला बोकारो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा।छापेमारी अभियान में उपस्थित: किशोर कुमार रजक एसडीपीओ। हरिनंदन सिंह थाना प्रभारी रजरप्पा।एसआई सोनू कुमार। एस आई सौरभ कुमार इत्यादि।
Leave a comment