गुमला : गुमला जिला के घाघरा थाना क्षेत्र के आरंगी गांव में एक नाबालिग संजू उरांव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना मिलने पर घाघरा थाना पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, संजू उरांव ने बुधवार की रात अपने दादा-दादी के साथ खाना खाया और सोने के लिए अपने कमरे में चला गया। दादा-दादी भी अपने कमरे में सो गए। गुरुवार की सुबह, ग्रामीणों ने घर से कुछ ही दूरी पर एक पेड़ से रस्सी के सहारे फांसी के फंदे पर संजू उरांव का शव लटका हुआ देखा। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र उरांव को दी। पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र उरांव ने इसके बाद घाघरा थाना को घटना की जानकारी दी। बताया गया है कि मृतक संजू उरांव के पिता बाहर कमाने गए हैं, जबकि उसकी माँ नहीं है। वह घर पर अपने दादा-दादी के साथ ही रहता था। नाबालिग ने यह कदम किस कारण से उठाया, इसका कोई ठोस कारण अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
Leave a comment