रामगढ़ बासल में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को निष्पक्ष शांतिपूर्ण सुनिश्चित व भय मुक्त माहौल में कराने के लिए आज रामगढ़ पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार के निर्देशानुसार बासल थाना अंतर्गत जंगल क्षेत्र सुदूरवर्ती इलाका के कई गांव में मतदान केंद्र का निरीक्षण कर मतदान करने हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें किन्नी जराद, सालगो हरिहरपुर में 218 सीआरपीएफ द्वारा बासल थाना थाना प्रभारी कैलाश कुमार,एएसआई प्रभात कुमार एवं थाना में उपलब्ध SAT के जवान सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर बाबूलाल, अनीश प्रसाद, विकास कुमार एवं DSMD सर्च टीम के जवान एमडी अंसारी के साथ एरिया डोमिनेशन, रूट सैनिटाइजेशन, डाइमिनिंग पेट्रोलिंग,मतदान केंद्र का निरीक्षण आदि किया गया।
Leave a comment