रामगढ़ जिले के मांडू थाना क्षेत्र मेन रोड स्थित आज पुलिस ने अवैध लोहा लदे 2 ट्रेलर पकड़ी गई। पकड़े गए ट्रेलर और आरोपी पर प्राथमिकी दर्ज की गई है जानकारी अनुसार अवैध लोहे लदा ट्रेलर बिहार की ओर जा रही थी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी अभियान के दौरान लोहे लदा ट्रेलर पकड़ी गई।इस संबंध में मांडू थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।मांडू थाना में दर्ज प्राथमिकी संख्या 100/2023 दिनांक 7:05 2023 धारा 414/34 भादवी के तहत दर्ज किया गया है। मांडू पुलिस द्वारा बताया गया है कि टेलर नंबर आरजे 26 जीए 4572 में लगभग 43 एमटी लोहा और दूसरे ट्रेलर आरजे 26 जी ए 8924 मैं लगभग 35 एमटी लोहा लदा है। यह दोनों ट्रेलर रामगढ़ के मरार सांडी से लोड होकर बिहार की ओर जा रही थी जिसे मांडू थाना गेट के समीप पकड़ा गया है। मांडू पुलिस ने इस मामले में बाबूलाल चौधरी,कालूराम बैरागी, आसाराम जाट और देवराज गुर्जर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। सभी राजस्थान के रहने वाले बताए गए हैं। पुलिस ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि यह लोहा किस फैक्ट्री से कहां भेजा जा रहा था। पुलिस ने किस कारण यह ट्रेलर पकड़ा है।
Leave a comment