दुकानदारों के अतिक्रमण ने बढ़ाई मुसीबत
पाकुड़ से जितेन्द्र यादव की रिपोर्ट
हिरणपुर (पाकुड़)।
हिरणपुर बाजार की मुख्य सड़क पर रोज़ लगने वाले जाम ने आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। हालात पर काबू पाने को पुलिस अब सख्ती के मूड में नजर आ रही है।
सोमवार को पुलिस ने माइकिंग कर साफ शब्दों में निर्देश दिया कि दो व चार पहिया वाहन सड़क पर नहीं, बल्कि दामिन डाक बंगला परिसर में खड़े किए जाएं। बावजूद इसके कई वाहन चालक नियमों की अनदेखी करते नजर आए।
एएसआई सनातन मांझी व किशोर कुमार टुडू के नेतृत्व में पुलिस ने सड़क पर खड़े ई-रिक्शा, बाइक और अन्य वाहनों को हटाया और चेतावनी दी कि दोबारा सड़क पर वाहन खड़ा करने वालों पर तत्काल कार्रवाई होगी।
सच यह है कि जाम की सबसे बड़ी वजह ई-रिक्शा चालकों की मनमानी बन चुकी है। झुंड के झुंड सड़क पर खड़े ई-रिक्शा न सिर्फ यातायात बाधित कर रहे हैं, बल्कि हादसों को भी दावत दे रहे हैं।
यह पहला मौका नहीं है जब पुलिस ने कार्रवाई की हो। इससे पहले भी कई बार अभियान चला, लेकिन असर न के बराबर ही रहा।
दूसरी ओर, मुख्य सड़क किनारे दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण हालात को और बदतर बना रहा है। सड़क की चौड़ाई लगातार सिमटती जा रही है। इसी वर्ष लिट्टीपाड़ा अंचल प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की थी, मगर कुछ ही महीनों में तस्वीर फिर वही पुरानी हो गई।
अब सवाल उठता है कि आखिर कब टूटेगा यह जाम का दुष्चक्र?
इस संबंध में थाना प्रभारी विनय कुमार ने कहा कि सड़क जाम से निपटने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे और नियम तोड़ने वालों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
Leave a comment