दारू (हजारीबाग)।
आज दिनांक 07/01/2025 को दारू थाना प्रभारी इक़बाल हुसैन के नेतृत्व में दारू पुलिस द्वारा चलाए जा रहे एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान एक बड़ी और सराहनीय कार्रवाई सामने आई। जांच के क्रम में मोटरसाइकिल संख्या JH02BA-6618 के चालक को शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पकड़ा गया।
पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए उक्त मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया गया। यातायात नियमों के उल्लंघन को गंभीरता से लेते हुए जप्त वाहन को चलान की प्रक्रिया हेतु थाना प्रभारी यातायात, हजारीबाग के पास भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी इक़बाल हुसैन ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नशे में वाहन चलाना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि आम जनता की जान के साथ खिलवाड़ भी है। ऐसे मामलों में दारू पुलिस की कार्रवाई आगे भी बिना किसी ढिलाई के जारी रहेगी।
इस सख़्त कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूती मिली है, वहीं पुलिस के इस कदम की स्थानीय लोगों ने सराहना करते हुए इसे सड़क सुरक्षा की दिशा में एक अहम पहल बताया
Leave a comment