निजी मीडिया प्रतिनिधि विक्की कुमार धान को अस्पताल भेजकर जमीनी स्थिति का कराया अवलोकन
अधीक्षक प्रो. अनुकरण पूर्ति से मुलाकात, अल्ट्रासाउंड सेवा बहाली से लेकर स्वच्छता तक उठाए गए मुद्दे
जनता को मूलभूत सुविधाएं दिलाना मेरा धर्म है, लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं- मुन्ना सिंह
हजारीबाग-
कांग्रेस पार्टी के पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने बुधवार को जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सक्रिय पहल की। उन्होंने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, हजारीबाग में व्याप्त समस्याओं की जानकारी मिलते ही अपने निजी मीडिया प्रतिनिधि विक्की कुमार धान को निर्देशित किया कि वे अस्पताल जाकर वहां की वास्तविक स्थिति का प्रत्यक्ष अवलोकन करें और जनता की समस्याओं को अस्पताल प्रशासन के समक्ष रखें। विक्की कुमार धान ने मौके पर अस्पताल के अधीक्षक एवं प्रथम अपीलीय पदाधिकारी प्रो. अनुकरण पूर्ति से शिष्टाचार मुलाकात की और अस्पताल में व्याप्त प्रमुख समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में 22 जुलाई से 27 जुलाई तक बंद पड़ी अल्ट्रासाउंड सेवा को पुनः शुरू कराने, सभी वार्डों में शुद्ध पेयजल (आरओ) की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने, अस्पताल परिसर में सुव्यवस्थित पार्किंग की व्यवस्था करने, शिशु वार्ड में खराब पड़े पंखों जैसी बुनियादी सुविधाओं की मरम्मत एवं उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा पूरे परिसर में स्वच्छता एवं सफ़ाई की नियमित निगरानी करने की आवश्यकता को रेखांकित किया। प्रो. पूर्ति ने आश्वस्त किया कि सभी बिंदुओं पर शीघ्र आवश्यक कार्रवाई की जाएगी और जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने हेतु हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। इस पूरी पहल के संबंध में मुन्ना सिंह ने स्पष्ट कहा कि जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना उनका कर्तव्य है, और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही अस्वीकार्य है। उन्होंने यह भी कहा कि वे केवल नारों पर विश्वास नहीं करते, बल्कि ज़मीनी स्तर पर वास्तविक काम करना ही उनका उद्देश्य है।
Leave a comment