यह दो दिवसीय बैठक में ऐसा महसूस हुआ जैसे पूर्वांचल के 6 प्रदेश एक परिवार के जैसे है जैसे परिवार के मुखिया सभी सदस्यों को आदेश कार्य निर्देश देते हैं उनसे बातें करते हैं कुछ ऐसा ही आज के समापन बैठक में हुआ | आज के समापन की शुरूआत भगवान महेश को माल्यार्पण के साथ हुआ | आज का मंच संचालन कार्यक्रम संयोजक अशोक साबू ने किया जिन्होंने अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी सभा के निवर्तमान अध्यक्ष श्री श्याम जी सोनी को मंच में आमंत्रित किया फिर शुरू हुई मंच में सभी प्रदेश अध्यक्षों का आगमन | आज पूर्वांचल परिवार के मुखिया थे श्याम जी सोनी जिन्होंने आमंत्रित किया पूर्वांचल उपाध्यक्ष कैलाश काबरा,संयुक्त मंत्री छित्तर मल धूत, नेपाल चैप्टर अध्यक्ष बृजमोहन बाहेती,असम अध्यक्ष वासु दमानी, उत्कल अध्यक्ष सुशील कुमार राठी पश्चिम बंगाल अध्यक्ष निर्मल कुमार लड्डा कोलकाता अध्यक्ष विनोद कुमार जाजू,झारखंड बिहार अध्यक्ष राजकुमार मारू ने आसन ग्रहण किया फिर शुरू हुई सभी प्रदेशों की बातें सभी ने एक-एक करके अपने अपने प्रदेशों के विचार प्रोजेक्ट एवं समस्याओं के बारे में कहा | देवघर में निर्माण महेश्वरी भवन के विस्तृत जानकारी एलईडी स्क्रीन में दी गई जिसमें भवन में मिलने वाली हर एक सुविधाओं के बारे में दिखाया गया और बताया भी गया, साथ ही बताया गया इस निर्माण की कहानी कैसे इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ, किन की सहायता से यह प्रोजेक्ट साकार हुआ आने वाले दिनों में यह भवन और भी अच्छा हो , विस्तार हो जिसके लिए फंड की जरूरत होती है आज की इस मीटिंग में उपस्थित सदस्यों ने अपनी इच्छा अनुसार भवन निर्माण हेतु राशि देने की घोषणा भी की |
विचार मंथन के बाद सर्वसम्मति से सामाज हित में दो निर्णय लिए गए।
विवाह समारोह में फिजूल खर्ची रोकने के लिए दिन में शादी करना और शादी में बैठाकर खिलाना।
दिन में शादी करने से अनावश्यक इवेंट का खर्चा बचेगा और बैठाकर खिलाने से ज्यादा आइटम बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
पूर्वांचल की एकता के लिए सभी 6 प्रदेशों से दो-दो लोगों की एक टीम बनेगी जो किसी भी विषय पर विचार कर निर्णय लेगी और उसे पूर्वांचल के सभी प्रदेश सर्वसम्मति से मानेंगे। इससे पूर्वांचल में एकता बनेगी।
अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के सभापति संदीप जी काबरा जो अपनी अस्वस्था के कारण समागम में शामिल नहीं हो पाए उन्होंने जूम मीटिंग के द्वारा इस समागम को संबोधित किया | जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय फ्लैगशिप प्रोजेक्ट के बारे में बताया उसकी सुविधाओं के बारे में भी बताया सभी को यह सुविधा प्राप्त हो उसके लिए उचित मार्गदर्शन भी किया |
समागम को सार्थक बनाने के लिए सभी साथियों का मंच में एक-एक करके आमंत्रित कर उनको भेट अभिनंदन स्वरूप दिया गया |
समागम की समाप्ति में रांची सभा से श्री विजय शंकर साबू द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया एवं आखिर में राष्ट्रीय गान गाया गया | यह दो दिवसीय पूर्वांचल समागम में आए हुए सभी प्रदेशों के पदाधिकारी सदस्यों ने रांची के अतिथ्य को खूब सराहना किया |
Leave a comment