रिपोर्ट – सुमित कुमार पाठक पतरातु
बारिश का मौसम शुरू होते ही रेलवे स्टीम कॉलोनी और डीजल कॉलोनी के लगभग 90% आवास का छत चुने लगा है, छत से पानी का रिसाव होने के कारण लोग घर के अंदर नहीं रह रह सकते हैं, किचन रूम, बाथरूम से लेकर घर का हर क्षेत्र में पानी भरा जा रहा है, नतीजा यह है कि लोग घर का कोई काम नहीं कर सकते हैं,कर्मचारी बाहर से तिरपाल खरीद कर छत पर लगा रहा है रेलवे के अधिकार मुक दर्शक बना हुआ है, डीजल शेड के शाखा दो के सचिव शंभू कुमार ने बताया कि आईओडब्लू विनय कुमार को आवास संबंधी सूचना दिया गया है लेकिन अभी तक उन्होंने कुछ भी नहीं किया नतीजा यह है कि कर्मचारी इस बरसात में आवास में किसी तरह से रह रहे है। आवास में पानी भर जाने के कारण कोई काम नहीं हो सकत है कुछ आवास के छतो का रिपेयरिंग का काम शुरू हुआ है, जो काम बरसात से पहले होना चाहिए था वह काम बरसात में शुरू किया गया है। बहुत ही दिक्कत में है रेल कर्मचारी और उनके परिवार, कोई भी रेलवे अधिकारी इस बात का संज्ञान लेने के लिए तैयार नहीं है, जो भी समस्या है इस समस्या का समाधान रेलवे का अधिकारी को करना है,लेकिन जब अधिकारी ही चुप रहेंगे तो समस्या का समाधान कैसे होगा।
Leave a comment