
रांची : माननीय झालसा के निर्देश पर, माननीय न्यायायुक्त-सह-अध्यक्षक के मार्गदर्शन में, डालसा सचिव श्री रवि कुमार भास्कर की देखरेख में बेड़ो प्रखंड के पुरियो पंचायत भवन में जागृति (घर-घर में न्याय की जागृति) के तहत डोर-टू-डोर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर डिप्टी एलएडीसी, राजेश कुमार सिन्हा, सहायक एलएडीसी, अनुप कुमार, पुरियो पंचायत के मुखिया, नीरज कुजूर व ग्राम प्रधान, विधि के छात्र-छात्राओं में अमन कुमार तिवारी, अनुराग कुमार दुबे, प्रताप श्रीवास्तव, सुनीता कुमारी, नेहा कुमारी, ममता कुमारी, पीएलवी सतीश कुमार, अमृत बड़ाईक, सधनी कुमारी, संजय हजाम, दिनेश प्रमाणिक, चालक राजा व अन्य ग्रामीण शामिल थे।

डिप्टी एलएडीसी, राजेश कुमार सिन्हा ने जागृति (घर-घर न्याय की जागृति) नालसा योजना के तहत ग्रामीणों को दी जानेवाली सुविधाओं के बारे में तथा विधिक निःशुल्क सहायता के तहत न्यायालय में लंबित मामलों से संबंधित सुविधाओं के बारे ग्रामीणों को जागरूक किया। इसके साथ ही लोक अदालत, मध्यस्थता, प्री-लिटिगेशन तथा निःशुल्क दिये जाने के प्रावधानों को बतलाया। इसके अलावा ग्रामीणों के सहायता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा पंचायत, थाना, प्रखंड में नियुक्त पीएलवी के बारे में लोगों को जानकारी दी।
ज्ञात हो कि श्री सिन्हा ने नालसा टॉल फ्री नम्बर – 15100 की जानकारी लोगों की दी, कहा ग्रामीणों से कि आप अपनी समस्याओं को उक्त नम्बर पर सम्पर्क कर साझा कर सकते है। नशा उन्मूलन पर फोकस करते हुए कहा कि युवा नशा से दुर रहे और नशा केंसर की तरह हमारे समाज में फैल रहा है, जागरूकता के माध्यम से इसे समाप्त करना ही हमलोगों का उद्देश्य है और भारत को नशामुक्त करना है।
सहायक एलएडीसी ने मजदूरों, बच्चों व महिलाओं से संबंधित कानुनी जानकारी दी, जिसके तहत जॉब कार्ड, लेबर कार्ड बनाये जाने तथा बाल, विवाह, बाल मजदूरी, डायन प्रथा, दहेज प्रथा, शिक्षा के अधिकार, मानव तस्करी पर विस्तृत चर्चा किये।
डालसा के पीएलवी ने आगामी 13 सितम्बर को आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी दी, कहा कि वादकारी अपने वादों का निस्तारण उक्त तिथि को करा सकते हैं। इससे समय व धन की बचत होगी।
Leave a comment