रामगढ़ जिले के भुरकण्डा जनता टॉकिज स्थित राजा मोबाईल में हुई चोरी का भुरकुंडा पुलिस ने खुलासा कर तीन आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा,
बता दें कि मो अनवर अंसारी, पिता-इसहाक अंसारी, गिद्दी ए, जिला-हजारीबाग का रहने वाला है और उनका दुकान जनता टाकिज स्थित राजा मोबाइल है जहां बीते दिनों चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसे लेकर भुक्तभोगी ने भुरकुण्डा ओपी० में आवेदन दिया था, कहा मेरा मोबाईल दुकान का एलबेस्टर तोड़ कर अज्ञात चोर के द्वारा दुकान से एक एचपी० कम्पनी का लैपटॉप एवं गल्ले में रखा हुआ 15000/- रूपया चोरी कर लेने का उल्लेख किया गया है, इस संबंध में पतरातू (भुरकुण्डा) थाना में चोरी का मामला दर्ज किया गया।
जिसके बाद अजय कुमार,पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ को गुप्त सूचना मिली की दो नबालिग बच्चें चोरी का लैपटॉप बेचने के लिए कोठार पुल के पास आये है, जिन्हें कुछ लोगो के द्वारा पकड़ कर रखा गया है। उक्त सूचना पुलिस अधीक्षक रामगढ़ के द्वारा पुनि०-सह-थाना प्रभारी, रामगढ़ एवं ओपी० प्रभारी भुरकुण्डा को दिया गया। पुनि०-सह-थाना प्रभारी, रामगढ़ एवं ओपी० प्रभारी, भुरकुण्डा सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु कोठार पुल पहुँचे तथा दो नबालिग बच्चों को चोरी के लैपटॉप के साथ पकड़ा गया, जिनसे पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपना-अपना नाम 1. समीर अंसरी, उम्र करीब 17 वर्ष, पिता-अमानुल अंसारी, तोपा, कुज्जू ओपी०), जिला-रामगढ़ एवं 2. मुकेश कुमार, करीब 16 वर्ष, पिता-किशोर करमाली, पता-बनवार, तोपा, थाना-माण्डू (कुज्जू ओ०पी०), जिला-रामगढ़ बताया गया, इनके पास से एक काला रंग का एच०पी० कम्पनी का लैपटॉप जप्त किया गया तथा इन्हें भुरकुण्डा ओ०पी० लाया गया। इनके निशानदेही पर घटना में शामिल अन्य एक सहयोगी 3. प्रकाश कुमार चौहान, उम्र-15 वर्ष, पे०-इन्दु चौहान, पता ट्रांसपोर्ट नगर, कुज्जू, थाना-माण्डू (कुज्जू ओ०पी०), जिला-रामगढ़ को उनके घर से भुरकुण्डा ओ०पी० लाया गया। उक्त तीनों बच्चों को विधि विरूद्ध होने के कारण बाल सम्प्रेक्षण गृह में भेजा जा रहा है।
Leave a comment