रिपोर्ट मंसूर खान ब्यूरो चीफ रामगढ़
पतरातु रसदा स्थित इंटरनेशनल मार्शल आर्ट्स कराटे ट्रेनिंग सेंटर में 8 जनवरी को जिला स्तरीय इंटर स्कूल काता चैंपियनशिप का आयोजन संपन्न हुआ जिसे मॉडर्न मार्शल आर्ट्स कराटे डू फेडरेशन ऑफ इंडिया सह कराटे फेडरेशन ऑफ शोतोकान इंडिया के तत्वावधान में आयोजित किया गया।यह चैंपियनशिप वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के नियमानुसार आयोजित की गई जिसमे रामगढ़ जिला के विभिन्न स्कूलों के 100 कराटे कारो ने भाग लिया। जिसमे इंडिविजुअल काता का आयोजन किया गया ।

सेंसई विकास पाठक ब्लैक बेल्ट तृतीय डॉन के निर्देशन में रेफरी की भूमिका में सेन्सी सुमित्रा ब्लैक बेल्ट सेकंड डॉन सहायक रेफरी में सिद्धार्थ प्रसाद , राजश्री प्रजापति , निकेत एक्का शामिल थे। बतौर मुख्य अतिथि उपेंद्र कुमार पांडेय प्राचार्य सरस्वती विद्या मंदिर पतरातु शामिल थे। जिन्होंने सफल कराटेकारो को सर्टिफिकेट तथा मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्वल भविष्य की कामना की। बालक वर्ग में काता चैंपियन सिद्धार्थ प्रसाद तथा गर्ल्स् काता में चैम्पियन रानी कुमारी रहे। सफल कराटे कारो में ग्रुप ए में प्रथम अंजली कुमारी , सेकंड सिद्धि प्रकाश तृतीय तेजल विश्वकर्मा एवम निहीता सेनापति ग्रुप बी प्रज्ञा कुमारी, सेकेंड हिमांसी कुमारी तृतीय वैष्णवी कुमारी तथा तमन्ना बादशाह, ग्रुप सी प्रथम रानी कुमारी, सेकेंड आकांक्षा कुमारी परी, तृतीय अपूर्वा राज , साची सुधांशु ग्रुप डी प्रथम उमूल खैर, सेकेंड दीपिका यादव तृतीय दिव्या कुमारी , प्रज्ञा प्रतीक , ग्रुप ई प्रथम अश्विना संखवार सेकेंड निशा कुमारी ,साक्षी कुमारी। ग्रुप एफ राजश्री प्रजापति शामिल हैं।वहीं बालक वर्ग में ग्रुप ए प्रथम दिव्य दर्शन सेकेंड चंरशेखर प्रसाद तृतीय भानु प्रताप सिंह, आरव केजरीवाल ग्रुप बी प्रथम यश कुमार, सेकेंड शिवम तृतीय प्रियांशु कुमार , अमर कांत उरांव ग्रुप सी प्रथम अंकित कुमार सेकेंड आयुष कुमार तृतीय अभिनव अर्चितया ग्रुप डी प्रथम अंकन रॉय सेकेंड में निकित एक्का तृतीय आयुष घोष , शुभम पाठक, ग्रुप ई प्रथम सरगम खैरवार सेकेंड नमन पाठक तृतीय वंश पाठक, अनमोल कुमार ग्रुप एफ प्रथम प्रवीण कुमार, सेकेंड करण कुमार, तृतीय मो अहमद रजा , नील कुमार ग्रुप जी प्रथम सिद्धार्थ प्रसाद रहे।
Leave a comment