रामगढ़ पुलिस ने रंगदारी मामले में तीन अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा,रामगढ़ पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि रामगढ़ कैन्ट रेलवे स्टेशन के जीर्णोधार का कार्य कराने वाले ठीकेदार को पाण्डेय गिरोह के सदस्यों के द्वारा रंगदारी की मांग करते हुए निर्माण कार्य बंद करने की धमकी दी गई है, धमकी दिए जाने के संबंध में रामगढ़ पुलिस के द्वारा रामगढ़ थाना कांड अंकित कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। पुलिस अधीक्षक रामगढ़ डॉ बिमल कुमार के निर्देश पर प्रमेश्वर प्रसाद अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस अधीक्षक रामगढ़ को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गठित टीम के द्वारा सतत् रूप से छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी अभियान के दौरान पाण्डेय गिरोह के तीन सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी में धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय उर्फ सोनु पाण्डेय पिता-विपिन बिहारी,जिला-औरंगाबाद (बिहार) वर्तमान रानीबागी नियर रामगढ़ ब्लॉक 2. सिल्दु कुमार पिता-उमेश तांती पता जगदीश नगर, सिद्ध-कान्हु मैदान के पिछे बाजार टांड वहीं तीसरा ईलु रजक उर्फ सुरज पिता-इंद्रदेव रजक पता शिबु कॉलोनी नेहरू रोड को गिरफ्तार की गई।गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो मोबाईल एवं कांड में प्रयुक्त किया गया दो मोटर साईकिल को जप्त किया गया हैं। तीनो अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
Leave a comment