रिपोर्ट: ब्यूरो मंसूर खान के साथ आरीफ कुरैशी रामगढ़
रामगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता एल०आई०सी० ऑफिस के सामने सड़क पर अज्ञात अपराधकर्मीयों के द्वारा ददन कुमार नामक व्यक्ति को गोली माकर जख्मी कर उनके पास से 29,34,447 (उन्नतीस लाख चौतीस हजार चार सौ सैतालिस) रूपये की लूट की घटना कारित किया गया था साथ ही दिनांक 08.05.23 को रामगढ़ दामोदर पुल के निकट कोहिनुर नामक जेवर दुकान में घुसकर कर्मचारी को हथियार का भय दिखाकर चांदी के जेवरात को लूटने की घटना को अंजाम दिया गया था। जिस संबंध में क्रमश: रामगढ़ थाना अन्तर्गत प्राथमिकी सं0 86/ 23 एवं 111 / 23 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है। उक्त दोनो कांडों के उदभेदन हेतू SIT टीम का गठन किया गया। SIT टीम में शामिल सदस्यों के द्वारा दोनो कांडो में संलिप्त 05 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से अवैध पिस्टल, देशी कट्टा, चाकू एवं रूपयों की बरामदगी की गयी है उपरोक्त दोनो घटनाओं का Master Mind विभाष पासवान है, जो कि मूल रूप से नालंदा (बिहार) का रहने वाला है एवं अन्तरराज्यीय (Inter State) गिरोह का मुख्य सरगना है। पकड़ाये सभी अपराधी बिहार / झारखण्ड राज्य के कई जिलों में हुए चर्चित लूट / डकैती के कांडों में शामिल रहे है जिनका पूर्व का अपराधिक इतिहास भी है। उक्त दोनो कांडों में संलिप्त रहे सभी अपराधियों की पहचान की जा चुकी है। इनकी गिरफ्तारी तथा लुटे गये सामानों की बरामदगी हेतू लगातार छापामारी की जा रहीविभाष पासवान उर्फ मृगेन्द्र पासवान, उम्र 32 वर्ष, पिता महेन्द्र पासवान, सा०- गणपुरा थाना- नुरसराय, जिला-नालंदा।2. संतोष पाण्ड, उम्र 50 वर्ष, पिता स्व० जयलाल पाण्डे, सा० नगवां थाना कोर्रा जिला- हजारीबाग।3. कुदूस अंसारी उम्र 47 वर्ष, पिता स्व० करामत अंसारी, वर्तमान चैनगड्डा, थाना- पतरातु (बरकाकाना). जिला – रामगढ, स्थायी पता सा०-कजरात नावाडीह, थाना-हुसैनाबाद जिला- पलामू ।4. महेन्द्र चौधरी, उम्र 35 वर्ष, पिता स्व० श्यामलाल चौधरी, सा०-गोरियाकरमा, थाना-बरहीजिला-हजारीबाग | 5. एनामुल अंसारी, उम्र 24 वर्ष, पिता-कुदूस अंसारी, वर्तमान चैनगड्डा थाना-पतरातु (बरकाकाना) जिला-रामगढ़, स्थायी पता सा०-कजरात नावाडीह, थाना-हुसैनाबाद, जिला-पलामू ।बरामद सामानों की विवरणी :-1. एक देशी पिस्टल 7.65 MM का मैगजीन लगा हुआ जिसमें 03 जिंदा गोली लोड। 2. एक देशी कट्टा लोडेड जिसमें 315 बोर का जिंदा गोली।3. एक धारदार ऑटोमेटिक चाकू ।4. दो मोबाईल फोन5. नगद 25500/ रूपया । 16. दो पीस चांदी का पायल, दो पीस चांदी का ब्रेसलेट, 07 पीस चांदी का अंगुठी एक पीस चांदी का कड़ा.एक पीस चांदी का सिकड़ी लॉकेट बरामद किया
Leave a comment