रामगढ़ जिले के पतरातू कोतो पंचायत स्थित फर्जी हस्ताक्षर मोहर को लेकर आज अंचलाधिकारी ने प्रज्ञा केंद्र संचालक को कार्रवाई के लिए किया थाना में सुपुर्द पतरातू प्रखंड के कोतो पंचायत में प्रज्ञा केंद्र संचालक जितेंद्र महली पिता बिगन महली ग्राम कोतो जो प्रज्ञा केंद्र के संचालक के साथ-साथ कोतो पंचायत का स्वयंसेवक भी है उसके द्वारा आय प्रमाण पत्र आवेदन में स्थानीय मुखिया के हस्ताक्षर संदिग्ध प्रतीत होने के बाद अधोहस्ताक्षरी को सूचित किया गया। वहीं आरोपी के द्वारा यह स्वीकार किया गया कि आय प्रमाण पत्र आवेदन पर मुखिया निधि सिंह एवं वार्ड सदस्य साबरी देवी का हस्ताक्षर एवं मुहर उसके द्वारा किया गया। जिसके उपरांत उक्त प्रज्ञा केंद्र संचालक को पतरातू थाना के सुपुर्द किया गया तथा प्रज्ञा केंद्र में छापामारी करने का निर्देश भी अंचलाधिकारी के द्वारा दिया गया। इसके साथ ग्राम पंचायत कोतो मुखिया निधि सिंह एवं वार्ड सदस्य सबरी देवी का प्राथमिकी दर्ज करने के भी निर्देश अंचलाधिकारी के द्वारा पतरातू थाना को दिया गया।
Leave a comment