
हजारीबाग भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अमित कुमार के खिलाफ राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरजीत नागवाला ने सूबे के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी को पत्र लिखकर पूरे मामले से अवगत कराया है और कहा है कि हजारीबाग भवन निर्माण विभाग में कार्यरत कार्यपालक अभियंता अमित कुमार अपने कार्यकाल में जितने भी टेंडर निकाले हैं सभी में अपने चेहते लोगों को काम का आवंटन किया है और अपनी मनमानी किए हैं ,उनके पूरे कार्यकाल में जितने भी टेंडर पास हुए हैं सभी में जांच की जरूरत है ।यह अपने कार्यकाल में सभी टेंडर गलत तरीके से मैनेज करके करोड़ों रुपए अवैध रूप से कमाये।यह इस काम में काफी माहिर बताए जाते हैं और अपनी पहुंच ऊपर तक बताते हैं और आग्रहकिया है इनके पूरे कार्यकाल की जांच हो इनके द्वारा कमाई गई अवैध चल अचल संपत्ति की जांच एसबीसी कराई जाए उनके पूरे कार्यकाल में कराए गए सभी टेंडर की जांच गहराई से कराई जाए तो बहुत सारे घपले और घोटाले उजागर होंगे। पत्र की कॉपी राज्य के मुख्य सचिव, मुख्य न्यायाधीश झारखंड सरकार, एसीबी रांची और जिले के उपायुक्त को भी दी गई है।
Leave a comment