Jharkhandजामताड़ा

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा रवि आनंद (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में गणतंत्र दिवस 2026 समारोह के आयोजन हेतु तैयारियों को लेकर आहूत बैठक संपन्न

Share
Share
Khabar365news

पिछली बैठक से अब तक तैयारियों में हुई अद्यतन प्रगति की हुई समीक्षा

माननीय मंत्री, डॉ इरफान अंसारी के द्वारा मुख्य कार्यक्रम स्थल गांधी मैदान में किया जाएगा झंडोतोलन

गांधी मैदान की व्यवस्था को अविलंब दुरुस्त करने का निर्देश; धूल को देखते हुए मैदान में पानी का छिड़काव करने का निर्देश

24 जनवरी को उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में किया जाएगा फुल ड्रेस रिहर्सल

गणतंत्र दिवस के अवसर सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए स्थल के पुनर्निर्धारण हेतु विजिट करने का निर्देश

ड्राई डे का सख्ती से करवाएं अनुपालन; गणतंत्र दिवस के दिन पूरे जिले में मांस मछली की बिक्री पर रहेगी रोक

राष्ट्रीय त्योहार के भव्य एवं गरिमापूर्ण आयोजन को लेकर दिए गए जरूरी दिशा निर्देश

जामताड़ा । समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री रवि आनंद (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में राष्ट्रीय त्यौहार गणतंत्र दिवस 2026 के आयोजन की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों, विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य सहित अन्य के साथ बैठक आहूत किया गया। जिसमें पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन की समीक्षा करते हुए बारी बारी से तैयारियों यथा साफ सफाई, पैरेड, झांकी, मुख्य समारोह स्थल की रंगाई पुताई, झंडोतोलन का समय, महापुरुषों के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण की व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रभात फेरी, साउंड सिस्टम, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी सहित सभी आवश्यक बिंदुओं पर संबंधित विभाग के अधिकारियों संग विमर्श किया गया।

बैठक में आगे उपायुक्त ने कहा कि मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान में मुख्य अतिथि, माननीय मंत्री, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण, खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखण्ड डॉ इरफान अंसारी के द्वारा झंडोतोलन किया जाएगा एवं अन्य कार्यालयों में संबंधित कार्यालय प्रधान के द्वारा झंडोतोलन किया जाएगा। उन्होंने मुख्य कार्यक्रम स्थल के अलावा संबंधित कार्यालयों एवं झंडोतोलन स्थलों में झंडोतोलन हेतु दक्ष कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने के साथ साथ झंडोतोलन का रिहर्सल करने का निर्देश दिया गया।

वहीं गांधी मैदान में विगत 17.01.2026 से चल रहे पैरेड पूर्वाभ्यास की समीक्षा करते हुए कहा कि दिनांक 24 जनवरी को उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में फुल ड्रेस रिहर्सल किया जाएगा। जिसके लिए कई बिंदुओं पर आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया। वहीं पैरेड में शामिल हो रहे प्लाटूनों के लिए अल्पाहार, पेयजल एवं मेडिकल व्यवस्था आदि सुनिश्चित करने एवं संबंधित अधिकारियों को जवाबदेही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

वहीं उपायुक्त ने अधिकारियों से विमर्श करते हुए गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल एवं समाहरणालय के साथ ही शहर की साफ-सफाई, रंग रोगन, प्रतिमाओं की साफ सफाई, माल्यार्पण व्यवस्था, गांधी मैदान में गड्ढों की भराई, पेयजल की व्यवस्था, चलंत शौचालय की व्यवस्था, साउंड सिस्टम की सुदृढ़ व्यवस्था, समुचित चिकित्सा व्यवस्था एवं अग्निशमन दल की प्रतिनियुक्ति आदि के बारे में जानकारी ली एवं कहा कि जिन व्यवस्थाओं को पूर्ण नहीं किया गया है उसे अविलंब पूर्ण करें। उन्होंने शहर के सभी प्रमुख सड़कों, गलियों और नालियों की साफ सफाई, ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिया।

वहीं उपायुक्त ने 26 जनवरी को गांधी मैदान में विभिन्न विभागों के द्वारा झांकी प्रदर्शन के संदर्भ में समीक्षा की, उन्हें निर्देश देते हुए कहा झांकी की सभी तैयारी समय से पूर्ण कर लें साथ ही यह सुनिश्चित करें कि झांकी सुसज्जित, आकर्षक और जागरूकतापरक हो ताकि लोगों में उसका सकारात्मक प्रभाव पड़े। इसके अलावा उपायुक्त ने मुख्य समारोह स्थल, गांधी मैदान में मेडिकल व्यवस्था हेतु सिविल सर्जन जामताड़ा को एम्बुलेंस एवं आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के साथ चिकित्सक दल, महिला चिकित्सक सहित की प्रतिनियुक्ति हेतु आवश्यक निर्देश दिया। वहीं उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर कम से कम 5 ऐसे दिव्यांगजनों को मुख्य कार्यक्रम में ससम्मान शामिल करें।

इसके अलावा बैठक में गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या में स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों को उनके आवास पर जाकर सम्मानित करने, फ्रैंडली क्रिकेट मैच, सांस्कृतिक कार्यक्रम, निमंत्रण कार्ड, विधि व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, शराब आपूर्ति बंद रखने, मांस मछली की बिक्री बंद रखने, मुख्य कार्यक्रम स्थल पर आमंत्रित आगंतुकों के स्वागत, प्रशस्ति पत्र आदि सभी जरूरी व्यवस्थाएं को लेकर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। वहीं उपायुक्त के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु पूर्व से निर्धारित स्थल में जगह की कम उपलब्धता को देखते हुए जेबीसी प्लस टू विद्यालय का विजिट करने एवं फाइनल जगह को चिह्नित करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए समय पर पूर्ण करते हुए राष्ट्रीय त्योहार को भव्य एवं गरिमापूर्ण आयोजन को लेकर दिशा निर्देश दिया गया।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री राज कुमार मेहता (भा०पु०से०), उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार,अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप, पुलिस उपाधीक्षक (मु०) श्री संजय कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विजय कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री मुकेश कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी श्री लव कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती कलानाथ, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री सुजीत कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री चार्ल्स हेंब्रम, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री विकेश कुणाल प्रजापति, जिला नियोजन पदाधिकारी श्री प्रशांत टुडू के अलावा जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी, विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, स्वयंसेवी संगठन के सदस्यगण सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  







Related Articles
CrimeJharkhandPakur

रात में चलता क्रेशर, दिन में उठते सवाल

Khabar365newsशहरग्राम में नियमों की अनदेखी से ग्रामीण परेशान पाकुड़ ब्यूरो | जितेन्द्र...

BreakingJharkhandpatratupatratuRamgarh

असंतुलित होकर बाइक सवार भगत सिंह की प्रतिमा से टकराया, घायल

Khabar365newsरिपोर्ट – सुमित कुमार पाठक पतरातु सोमवार की रात एक बाइक सवार...

JharkhandpatratupatratuRamgarh

सभी ठेका मजदूर का न्यूनतम मजदूरी 26000 रुपया किया जाए

Khabar365newsईएसआईसी का सिलेब 21000 से बढ़कर₹30000 तक किया जाए।12 फरवरी 2026 के...