हजारीबाग:-सदर प्रखंड कार्यालय में पशुपालन विभाग में जितने भी पशुपालकों का आवेदन आया था उनका सदर बी डी ओ, सदर प्रखंड जिला परिषद, सदर प्रखंड प्रमुख और विधायक प्रतिनिधि उपस्थिति में बैठक स्वीकृत किया गया वही प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि उनसे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार बढ़ेगी और लोग स्वाबलंबी होंगे। बता दे कि प्रखंड विकास अधिकारी द्वारा शुरू से ही अपने प्रखंड को लेकर अब प्रखंड में काफी ज्यादा उन्नति देखी जा रही है प्रखंड में अब सभी कार्य समय पर किया जाता है पहले बहुत मामला लंबित रहता है जो कि अब नहीं देखा जाता है और बिचौलियों का मानो समय ही चला गया पहले हमेशा ब्लॉक में बिचौलियों का जमावडा देखा जाता था जो कि अब नहीं है यह सारा श्रेय हमारे प्रखंड विकास पदाधिकारी को जाता है। वह अपने सारे कार्य को पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से निभाती है जो कि प्रत्येक सभा में भी देखा जा सकता है।
Leave a comment