रामगढ़: मंगलवार को नीति आयोग की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त श्री रोबिन टोप्पो की अध्यक्षता में की गयी। नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जिलों के लिए जारी किए जाने वाले डेल्टा रैंकिंग में रामगढ़ जिले के रैंक में काफी सुधार हुआ हैं। मई माह में रामगढ का डेल्टा रैंकिंग 24 रहा जिसको लेकर समीक्षा के दौरान उप विकास आयुक्त के द्वारा सभी विभाग के सम्बंधित अधिकारियों का उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही उन्होंने नीति आयोग के सभी सूचकांकों का अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने विशेष कर स्वास्थ्य, शिक्षा एवं कृषि विभाग के सूचकांकों में सुधार लाने हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने बैठक के दौरान सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को आपस मे समन्वय कर ससमय आकांक्षी जिला कोषांग को जानकारियां उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।**बैठक के दौरान सिविल सर्जन, जिला योजना पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, एलडीएम, एसएमपीओ रामगढ़ सहित अन्य उपस्थित थे।
Leave a comment