रामगढ़ जिले के भुरकुंडा पंचायत सचिवालय स्थित आज भगत सिंह जयंती के अवसर पर क्रांतिकारी कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपस्थित कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से भगत सिंह को श्रद्धांजलि दिया साथ ही देश पर मर मिटने वाले शहीदों को नमन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती एवं भारत माता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया।कवि सम्मेलन में मुख्य रूप से मशहूर साहित्यकार कवि सरोजकांत झा झारखंडी एवं कवि मीत जरमस्तपुरी के द्वारा इस आयोजन का अध्यक्षता किया गया। इस कवि सम्मेलन में झारखंड के गढ़वा, पलामू, रांची, लोहरदगा के साथ-साथ पंजाब से भी आकर साहिद भगत सिंह की 116 वें जयंती पे अपनी अपनी कविताओं से शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई गई ।
Leave a comment