हजारीबाग पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक हजारीबाग के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बरही थाना क्षेत्र में लूट की योजना बना रहे चार शातिर अपराधियों को पुलिस ने हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, दिनांक 14 अक्टूबर 2025 की रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हजारीबाग की ओर से दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर चार व्यक्ति हथियार से लैस होकर बरही की ओर लूट की नीयत से आ रहे हैं। सूचना के बाद देवचंदा मोड़ के पास पुलिस बल द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान करीब 10:10 बजे दो मोटरसाइकिलें आती दिखाई दीं, जिन्हें रोकने पर अपराधी पुलिस को देखकर भागने लगे, लेकिन तत्पर पुलिसकर्मियों ने दौड़कर चारों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान संतोष मुंडा (गुरूडीह, थाना कटकमसांडी), दीनानाथ बेदिया उर्फ दिनेश बेदिया (डाड़, थाना कटकमसांडी), राहुल ठाकुर (सरौनी, थाना मुफस्सिल) और तुलेश्वर प्रजापति (डाड़, थाना कटकमसांडी) के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान इनके पास से एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस (08 MM व 7.65 MM), तीन मोबाइल फोन और दो मोटरसाइकिलें (JH02BT-6811 एवं JH13H-6072) बरामद की गईं। पूछताछ में अपराधियों ने हजारीबाग और आसपास के क्षेत्रों में पूर्व में हुई कई लूट एवं चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
इस सफल छापामारी अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बरही अजीत कुमार विमल के नेतृत्व में थाना प्रभारी बिनोद कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार, रूपलाल यादव, हवलदार मनोज मंडल, मिथलेश सिंह एवं आरक्षी गंगा उरांव, संजीत कुमार यादव सहित बरही थाना के सशस्त्र गार्डों ने सराहनीय भूमिका निभाई। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से बरही क्षेत्र में अपराधियों के बीच हड़कंप मच गया है और आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना और मजबूत हुई है।
Leave a comment