शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में संजीवनी कुटीर पर प्रतिक्रिया देते हुए कॉंग्रेस नेता साजिद अली खान ने कहा है की संजीवनी कुटीर के नाम से बीजेपी सदर अस्पताल परिसर में आपना कार्यालय चला रही है अपने कार्यकर्ता के माध्यम से पैसै की अवैध वसूली कर रही है जो कि अवैध और गैर-कानूनी है किसी भी पार्टी या संस्था को बगैर किसी आदेश के सरकारी भूमी पर अतिक्रमण कर अपना निजी कार्यालय बना कर जनता का शोषण करना पूर्ण रुप से गैर-कानूनी है !
कुछ लोग सस्ती लोकप्रियता पाने के इस मामले में राजनीतिक ड्रामेबाजी कर रहे है जबकी हजारीबाग वासियो के आग्रह पर माननीय मंत्री इरफान अंसारी ने सदर अस्पताल के सभी प्रकार के अतिक्रमण को मुक्त करने का आदेश दिए है ताकि ग्रामीण क्षेत्रो से आये हुए लोगो को किसी प्रकार कि कोई असुविधा न हो उनके साथ किसी भी प्रकार का अवैध वसूली पर रोक लग सके!
अगर किन्ही को जनसेवा करनी है तो कौन रोक रहा है अस्पताल प्रांगण मे इसके लिए पर्याप्त भवन पूर्व से ही निर्मित है इसके लिए संविधानिक पदो पर रहते हुए सरकारी भूमी पर अवैध अतिक्रमण करने कि क्या अवश्यकता है !
Leave a comment