रामगढ़ जिले के भुरकुंडा सौंदा बस्ती स्थित सयाल खुली खदान एवं लोकल सेल में भागीदारी को लेकर सौंदा बस्ती संघर्ष फाउंडेशन ने किया बैठक। कहा खुली खदान लोकल सेल में सौंदा बस्ती के ग्रामीणों को हक अधिकार दिलाना सौन्दा बस्ती संघर्स फाउंडेशन का उद्देश्य बैठक में निर्णय लिया गया कि सयाल खुली खदान से कोयले का उत्पादन शुरू हो गया है और सीसीएल प्रबंधक के द्वारा अभी तक लोकल सेल चालू नहीं किया गया है जिस कारण विस्थापित प्रभावित अपने हक अधिकार से अभी तक वंचित है।

आजका बैठक का अध्यक्षता अर्जुन प्रसाद ने किया। साथ ही आज विस्थापित प्रभावित ग्रामीणों के साथ सौंदा बस्ती संघर्ष फाउंडेशन ने बैठक की। बैठक में उपस्थित सभी के सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सयाल खुली खदान का लोकल सेल सौंदा बस्ती संघर्ष फाउंडेशन द्वारा संचालित किया जाएगा। क्योंकि उक्त स्थान में खुली खदान की सारी जमीन सौंदा बस्ती के ग्रामीणों का है। पूरी जमीन का हक अधिकार सिर्फ सौंदा बस्ती का है इसलिए प्रबंधक जल्द लोक सेल चालू कर यहां के रैयत विस्थापितों को सीसीएल प्रबंधन जल्द हक अधिकार एवं रोजगार मुहैया कराए। बैठक में उपस्थित: अध्यक्ष नीतीश कुमार। कार्यकारी अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद। महासचिव अखिलेश प्रसाद । कोषाध्यक्ष राजदीप प्रसाद। संरक्षक अरविंद प्रसाद। सदस्य रंजन कुमार साहू इत्यादि
Leave a comment