*रामगढ़ व्यवहार न्यायालय में पुलिस अधीक्षक कोर्ट सुरक्षा प्रभारी तथा अन्य पुलिस पदाधिकारियों की उपस्थिति में सुरक्षा ऑडिट किया गया*
रामगढ़ व्यवहार न्यायालय में आज डॉ. बिमल कुमार पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़, परिचारी प्रवर, कोर्ट सुरक्षा प्रभारी तथा अन्य पुलिस पदाधिकारियों की उपस्थिति में व्यवहार न्यायालय रामगढ़ का सुरक्षा ऑडिट किया गया । कोर्ट परिसर में अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश रोकने हेतु एक्सेस कंट्रोल करने के लिए लगातार चेकिंग फ्रीसकिंग करने का निर्देश दिया गया । उनके द्वारा सुरक्षा कर्मियों को एलर्ट रहकर सघन गश्ती करते हुए कोर्ट सुरक्षा प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही न्यायाधीश आवासीय परिसर का भौतिक निरीक्षण कर एक संतरी पोस्ट तत्काल प्रभाव से स्थापित कर सुरक्षा हेतु निर्देश दिए ।