रामगढ़ । जिले में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब उन्होंने दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप को निशाना बना डाला। मामला जी एस ज्वेलरी शॉप का है, जहां अपराधियों ने बड़ी ही साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया।
CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से अपराधी दुकान में घुसे और पलक झपकते ही पूरी वारदात को अंजाम दिया। दुकान में मौजूद लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही अपराधी नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग जुट गए। आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल फैल गया
सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने दुकान के CCTV फुटेज अपने कब्जे में ले लिए हैं और अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
जी एस ज्वेलरी शॉप में हुई इस बड़ी वारदात ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि पुलिस कितनी जल्द इन अपराधियों को पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचाती है।
Leave a comment