

आज दिनांक 26/05/2024 को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री मुन्ना सिंह ने मटवारी स्थित एके इंटरनेशनल होटल के समीप सीभीसी कैफ़े का उद्घाटन किया। सीभीसी कैफे के संचालक श्री अनमोल मिंज ने श्री मुन्ना सिंह जी को बुके भेंट किया और इस उद्घाटन समारोह में उनका मुख्य अतिथि के रूप में स्वागत किया।
इस शुभ अवसर पर मुन्ना सिंह जी ने कहा कि, “यह बहुत खुशी की बात है कि हजारीबाग के स्थानीय नौजवान, स्वरोजगार को अपना रहें हैं, और अपने पैरों पर खड़े होकर अपने सपनों को पूरा कर रहें।”
सीभीसी कैफ़े के खुल जाने से स्थानीय लोगों को उच्च क्वालिटी के फ़ास्ट फ़ूड उचित दामों में उपलब्ध होंगे। हजारीबाग के छात्र और युवा वर्ग भी शाम को यहां आकर स्वादिष्ट व्यंजन का आनंद ले पाएंगे।
मुख्य रूप से उपस्थित ,बबलू सिंह ,सुजीत सिंह, दिनेश यादव ,भोला सिंह ,विक्की कुमार धान इत्यादि लोग उपस्थित रहें।
Leave a comment