रामगढ़ ज़िले के पतरातु हनुमान गढ़ी पंचायत काली घाट स्थित एक व्यक्ति का फांसी के फंदे से लटकता शव दिखने के बाद फैली सनसनी। जानकारी अनुसार आज सुबह 5:30 बजे के आसपास स्थानीय लोगों ने मॉर्निंग वॉक के दौरान कारू राम हनुमानगढ़ी स्थानीय निवासी का शव काली घाट स्थित यात्री सेड में लटका देखा गया जिसके बाद घटनास्थल पर धीरे-धीरे दर्जनों लोग एकत्रित हो गए और इसकी जानकारी पतरातु पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को उतारा गया और लोगों से पूछताछ कर शव को थाना ले जाया जा रहा है, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम में भेजा जाएगा। आपको बता दें कि मृतक कारू राम पतरातु थर्मल बोर्ड में सरकारी वर्कर हैं और ऐसे अचानक इस तरह फांसी के फंदे में शव लटकता मिलने के बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसे हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं से देख रहे हैं। क्योंकि मृतक का एक पैर पिंडे पर सटा हुआ है और यात्री सेड का हाईट भी कम है,जो पुलिस जांच पड़ताल का विषय है।
Leave a comment