Jharkhand

जमीन के नाम पर लोगों से 2 करोड़ से भी अधिक हड़प करने वाला शमशेर सिंह गिरफ्तार,

Share
Share
Khabar365news

कई सालों से हेरा फेरी करता आ रहा है यह शख्स और इसका परिवार

हजारीबाग का जाना माना नटवरलाल, बड़ा बाजार पुलिस थाना प्रभारी ने किया गिरफ्तार,

पुलिस के पास आधा दर्जन ठगी के एफआईआर ,

के साथ-साथ दर्जनों मौखिक शिकायत,

कई को ठगी कर बना दिया है कर्जदार कई को आत्महत्या के कगार पर कर दिया है खड़ा,

हजारीबाग में नटवरलाल के नाम से चर्चित ठग खिरगांव निवासी शमशेर सिंह उर्फ बबलू सिंह पिता टीपी सिंह गिरफ्तार हो गया। उसे बड़ा बाजार पुलिस ने घर से गिरफ्तार किया है। जिसे शनिवार को देर शाम सदर अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद जेपी कारा भेज दिया गया। बताया गया की इसके विरुद्ध लगातार एसपी अरविंद कुमार सिंह के पास शिकायतें पहुंच रही थी। वह लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और एसपी के निर्देश पर बड़ा बाजार थाना प्रभारी बिट्टू कुमार ने अपने टीम के साथ पहुंचकर उसे घर से गिरफ्तार कर लिया। उसके विरुद्ध सीसी 29/24, सीसी 1204/18, सीसी 26 27 /22 ,सीसी 216/ 21, एनआईए 138 के अतिरिक्त आधा दर्जन से अधिक मामले विभिन्न स्थानों में दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक इसके अतिरिक्त दर्जनों मौखिक शिकायतें हैं ।जिसमें पैसे की ठगी करके लोगों को गुमराह करने का काम इसने किया है। पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी। यह पुलिस से भागा हुआ चल रहा था। अंततः इसके विरुद्ध नन बेलेबल वारंट जारी हो गया था।
कौन है शमशेर सिंह उर्फ बबलू सिंह कैसे देता है अपराध को अंजाम: शमशेर सिंह उर्फ बबलू सिंह खिरगांव निवासी सेवा निवृत बिजली विभाग के कर्मी टीपी सिंह का बड़ा पुत्र है। वह पिछले दो दशक से जमीन के नाम पर ठगी के अपराध को अंजाम देते आ रहा था। अब तक उसने केरेडारी, बड़कागांव व जिले के कई लोग इसके शिकार हो चूके हैं। इसने कई लोगों से कर्ज करवा कर फाल्स जमीन दिखाकर पैसे की वसूली किया तो कई लोगों को जमीन के नाम पर पैसा लेकर आत्महत्या के कगार पर भी खड़ा कर दिया है। पुलिस से बचने के लिए इसने अपने घर में दो तरफ से निकासी के लिए दरवाजे बना रखा है ।दोनों तरफ के दरवाजे आगे और पीछे के सड़क से जुड़े हैं। घर में एक दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरा लगा रखा है। आधा दर्जन कुत्ते भी रखे हुए हैं । जब भी इसका मोबाइल नंबर पुलिस तक पहुंचता है तुरंत दूसरा नंबर बदल लेता है। जब भी पुलिस या फिर कोई तगादा करने वाला इसके घर पहुंचा था तो सीसीटीवी कैमरे से देखकर वह कुत्तों के भौंकने के संकेत से वह दूसरे रास्ते से फरार हो जाता था। पुलिस के मुताबिक हजारीबाग का सबसे बड़ा जालसाज व्यक्ति के रूप में चिन्हित बबलू सिंह गिरफ्तार हुआ है ।यह हजारीबाग पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। पुलिस ने इसे सबसे बड़े जालसाज के रूप में चिन्हित किया है। ठगी के शिकार बनाने में यह किसी को नहीं बकसता था। इसकी सेटिंग भी बहुत तगड़ी थी। जिस थाना में इसका मामला जाता था उस थाना के ड्राइवर को यह पटा लेता था। कुछ पैसे देकर ड्राइवर को अपना सूचक बना लेता था। जैसे ही पुलिस इसकी तलाश में निकलती ड्राइवर से इसको सूचना मिल जाती थी और वह शहर छोड़ देता था। इसको लेकर हाल ही में एक थाने के प्राइवेट ड्राइवर को भी हटा दिया गया था।
थाना प्रभारी बिट्टू कुमार ने कहा कि अन्य थाना से भी इसके विरुद्ध पहुंचे शिकायतों को संकलित किया जा रहा है मौखिक व लिखित रूप से प्राप्त अन्य शिकायतों को भी खंगाला जा रहा है। ठगी का ग्राफ काफी लंबी है, और साथ ही साथ यह भी कहा जा रहा है कि कई लोगों से पैसे लेकर ब्लैंक चेक भी दिया करते थे, जबकि बैंक की जांच की जाती थी तो वह बैंक कब का बंद पड़ा हुआ बताया जाता था, इस महाशय का भुक्तभोगी पूर्व में एक जाने माने लोग भी रह चुके है।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031







Related Articles
JharkhandRanchi

रांची एयरपोर्ट पर पहुंचा दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर

Khabar365newsरांची। दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर रांची के बिरसा मुंडा...

BreakingJharkhandRanchi

शिबू सोरेन ने हम सबों को कहा अलविदा, एक और युग का हुआ अंत

Khabar365newsझारखंड आंदोलन के प्रणेता और वरिष्ठ नेता शिबू सोरेन का निधन हो...

JharkhandRanchiरांची

सीमेंट लदा बारह चक्का वाहन हुटॉप मोड़ पाकर झरना पुलिया के पास बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त।।

Khabar365newsराशीद अंसारी खलारी। खलारी थाना क्षेत्र के हुटॉप मोड़ से आगे पाकर...

CrimeJharkhandPakur

कई जगहों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि कार्रवाई के बाद भी खाद ऊंचे दामों पर बेची जा रही है।

Khabar365newsबिना अनुज्ञप्ति के बेची जा रही है खाद हिरणपुर (पाकुड़): प्रशासन के...