
हजारीबाग के सामाजिक और व्यावसायिक क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने वाले समाजसेवी व कारोबारी हरेंद्र सिंह ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी आदित्य पांडे से उनके कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर हरेंद्र सिंह ने सदर एसडीओ को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका सम्मान किया।
मुलाकात पूरी तरह सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई, जहां जिले के विकास, प्रशासनिक व्यवस्था को और मजबूत बनाने तथा आम जनता से जुड़े विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई। हरेंद्र सिंह ने हजारीबाग क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों, सरकारी योजनाओं और जनहित से जुड़े मुद्दों पर अपने विचार साझा किए।
समाजसेवा के साथ-साथ कारोबार और संवेदक के रूप में सरकारी कार्यों के निष्पादन में सक्रिय हरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रशासन और समाज के बीच बेहतर समन्वय से ही विकास की रफ्तार को नई ऊंचाई दी जा सकती है।
वहीं सदर अनुमंडल पदाधिकारी आदित्य पांडे ने भी उनके सामाजिक सरोकारों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे संवाद से क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलती है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आम जनता से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाया जाएगा।
यह शिष्टाचार भेंट हजारीबाग के विकास को लेकर सकारात्मक पहल और बेहतर समन्वय की मजबूत मिसाल के रूप में देखी जा रही है।
Leave a comment