धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में आज 121 जोड़ों का विवाह,सर्वधर्म सामुहिक विवाह समिति के बैनर तले सम्पन्न हुआ जिसमें नौजवान कमिटी,पुराना बाज़ार की भी सक्रिय भूमिका रही!
नौजवान कमिटी,पुराना बाजार द्वारा लगाए गए स्टाल पर पये जल एवं कॉफी का लुत्फ उठाते लोगों भारी भीड़ देखी गई!
बताते चलें कि इंसानियत धर्म निभाने के लिए नौजवान कमिटी पूरे कोयलांचल में जानी जाती है!
नौजवान कमिटी,पुराना बाज़ार के संस्थापक सदस्य सह सामाजिक कार्यकर्ता सोहराब खान ने बताया कि लगातार 9वें वर्ष नौजवान कमिटी के द्वारा 121जोड़ों के बारात की अगवानी की गई,नौजवान कमिटी के सदस्य धूमधम से बारात को गोल्फ ग्राउंड तक पहुँचाया और इस बात का भी ख्याल रखा गया कि ट्राफिक भी सुचारू रूप से चलता रहे,किसी को कोई परेसानी ना हो!
सोहराब ने कहा कि विवाह समारोह में शामिल होने वाले हज़ारों अतिथियों के लिए नौजवान कमिटी के सौजन्य से पेय जल एवं कॉफी की व्यवस्था की गई,नौजवान कमिटी,पुराना बाज़ार लगातार अपनी मानवीय जिम्मेवारी को निभाता आया है और आगे भी मानवीय कर्तव्यों का निर्वाह करता रहेगा!
कार्यक्रम में नौजवान कमिटी के सोहराब खान,इमरान अली,अफ़रोज़ खान,तनवीर अंसारी,इमरान अली जुग्गनु,बिक्कू,दुलदुल,विक्की, खुर्शीद,आरिफ मंडल,फ़िरोज़ अली,मुबारक़ अंसारी,गुलाम मुरसलीन,मो०अफसर,मो०ताजुद्दीन,मो०सलाउद्दीन,आरज़ू आलम,मो०शहाबुद्दीन,हिमायूँ रज़ा,हाज़ी इमरान आदि उपस्थित थे!
Leave a comment