
रामगढ़ । रामगढ़ जिले के सीमावर्ती रैलीगढ़ा शिव मंदिर प्रांगण में श्री श्री 1008 श्री शिव हनुमान राधा कृष्ण राम दरबार का चतुर्थवर्षीय महायज्ञ का आठवां दिन आचार्य शंकर पांडे ने वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ जजमान कमलेश ओझा सुनंदा राइकर सुदामा शर्मा प्रमिला देवी ने बेदी पूजन किया, कहा कल भव्य रूप से भंडारा आयोजित किया गया है, बता दें कि यज्ञ का आठवां दिन आज वैदिक पूजन, हवन एवं पूर्णावती के साथ यज्ञ संपन्न हुआ। यज्ञ समित के अध्यक्ष प्रदीप रजक, कोषाध्यक्ष अनिल नायक,जगदीश सिंह,मुन्ना शर्मा ने हवन पूर्णाहुति एवं ब्राह्मण विदाई किया। इसी के साथ नौ दिवसीय यज्ञ संपन्न हुआ और नोवें दिन 7 मार्च दिन सोमवार को भंडारा होगा।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष प्रदीप रजक, प्रेमचन्द शर्मा, जगदीश सिंह, मुन्ना शर्मा, अनिल नायक, संतोष राउत, अजय कुमार, विकास सिंह,श्यामसुंदर पांडे कुणाल शर्मा सुमित पांडे सूरज कुमार करण कुमार रिकी कुमार मनीष कुमार आकाश कुमार सनी बेदिया आर्यन कुमार प्रियांशु नायक कृष्ण शर्मा, सुभाष पांडे गोविंद मुंडा अभिषेक कुमार मयंक शर्मा विवेक करमाली विकास कुमार दिव्यांशु कुमार विकास ओझा सुकेश दुबे आदि उपस्थित रहे।
Leave a comment