
कटकमसांडी, (हजारीबाग) सदर विधान सभा चुनाव के निर्दलीय प्रत्याशी हर्ष अजमेरा ने शनिवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कटकमसांडी क्षेत्र का तूफानी दौरा किया। उन्होने अपने जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान शाहपुर, कोनहर, ढौठवा, अमझर, लावाकुदर, आराभुसाई, डोड़वा, बलिया, कुरसागढ़ा, रेबर, होरिया, डांटो बाजार चौक, बाझा चौक व कटकमसांडी चौक का दौरा कर लोगों से मिले व जन आशीर्वाद की अपील की। जगह जगह श्री अजमेरा का भव्य स्वागत किया गया। मौके पर उन्होने कहा कि आप आशीर्वाद देकर चुनाव में जीत दिलाएं। हम हर सुख दुख में आपके साथ खड़े होकर जनसमस्याओं के समाधान करेंगे। क्षेत्र का विकास करेंगे। कह कि क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता रहेगी। जन आशीर्वाद यात्रा में पूर्व जिप सदस्य विजय सिंह भोक्ता, संदीप केसरी, संदीप यादव, कैलाश यादव, मनोज राणा, मरियम कुजुर, बिट्टु, रौशन सिंह, विक्की सिंह, नारायण यादव, नितीश सिंह, प्रकाश केसरी, उमेश भोक्ता, कौशल्या देवी, बिरसा मुंडा, रूपदेव यादव, गीता देवी, पूजा, पवन, राजेश, मनोज यादव आदि सैकड़ो कार्यकर्ता व समर्थक शामिल थे।
Leave a comment