रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री और एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर राँची बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल में शुक्रवार की सुबह छापेमारी की गई। छापेमारी सिटी एसपी पारस राणा और सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार के नेतृत्व में चलाया गया। तीन घंटे तक सघन छापेमारी के दौरान जेल के अंदर कुख्यात कैदियों सहित अन्य सभी कैदियों के वार्डों की जांच की गई।
प्रशासन और पुलिस के द्वारा अलग-अलग टीमें बनाई गई और उसके बाद जेल के पुरुष व महिला वार्ड, सेल और जेल अस्पताल की भी गहन जांच की गई। हालांकि जेल के अन्दर कोई भी आपत्तिजनक समान नहीं मिला है।
डीसी मंजूनाथ भजंत्री और एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर सिटी एसपी पारस राणा और सदर एसडीओ उत्कर्ष गुप्ता के नेतृत्व में चलाये गए इस छापेमारी दल में पुलिस उपाधीक्षक, सदर, कार्यपालक दंडाधिकारी, रांची, थाना प्रभारी सदर, एसडीओ खेलगांव, इसके अतिरिक्त 12 सब इंस्पेक्टर सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल थे।
Leave a comment