रामगढ़। रांची रोड स्थित होटल पंचवटी होटल के सभागार में शनिवार को गोलपार के पीड़ित महिला तरन्नुम जहां ने प्रेस वार्ता किया। प्रेस वार्ता करते हुए तरन्नुम जहां ने पत्रकारों को बताया कि गोलपर मस्जिद के सामने 1 एकड़ 15 डिसमिल खाता नंबर 59 प्लॉट नंबर 290 मिस्री लाल जैन और कन्हैया लाल जैन के नाम से था। जिसे मेरे पति फियाज अहमद को पावर दिया गया। उसी जमीन में से मेरे पति फियाज अहमद ने27 डिसमिल मेरे तरन्नुम जहां के नाम से रजिस्ट्री है। मुझे रजिस्ट्री 2015 में मिली है। तरन्नुम जहां ने आगे बताया कि पहले तो डीसी हमारी बातों को सुनते थे पर अब नही सुन रहे है। जबकि मेरे पास सारा पेपर है, 2015 से ऑन लाइन रसीद कट रहा है। उन्होंने आगे बताया कि डीसी के आदेश पर उसी जमीन में मैने काम भी शुरू किया। लेकिन मुझे फिर से काम करने से रुकवा दिया गया।मुझे सारा दस्तावेज अंचल से प्राप्त है। रामगढ़ सी ओ मुझे इस जमीन मामले में पटना तक भेज दिया। लेकिन वहा से रामगढ़ सी ओ को फटकार भी लगाया गया परंतु में एक महिला हूँ इस लिय मुझे परेशान किया जा रहा है, प्रेस वार्ता के दौरान पीड़ित महिला ने डीसी से न्याय की गुहार लगाई है। और कहा कि मेरी ज़मीन को पीडब्ल्यूडी की कही जा रही है परंतु मेरे पास पीडब्ल्यूडी का एनओसी भी है और अंचल का सारा सर्टिफ़ाइड कॉपी भी है जिसने साफ़ साफ़ देखा जा सकता है कि ज़मीन रैयती है जिस पर 2014 में ही तत्कालीन सीओ सदर द्वारा इसका रिपोर्ट मेरे पास है मैं बस यही चाहती हूँ की ज़िला उपायुक्त मेरे साथ न्याय करें। कहीं न कहीं पीड़ित महिला के पास सारा दस्तावेज होने बावजूद तरन्नुम जहां को परेशान किया जा रहा है पूर्व में ज़मीन पर कार्य करने के दौरान कुछ लोगों द्वारा तरन्नुम जहाँ के साथ गाली गलौज करना एवं बदतमीज़ी करने भी वीडियो पत्रकारों को सौंपा गया है उस पर भी तरन्नुम जहाँ ने उपायुक्त चंदन कुमार से संज्ञान ले की भी आग्रह किए हैं। साथ ही तरन्नुम जहाँ ने आगे बताया की कुछ पत्रकारों द्वारा मेरा पक्ष नहीं रखा जा रहा था जिसके वजह से मुझे प्रेस कॉन्फ़्रेंस के माध्यम से मुझे न्याय की अवशायकता पड़ी है और प्रशासन न्याय की गुहार लगा रही हूँ
Leave a comment