Uncategorized

आईसेक्ट विश्वविद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया शिक्षक दिवस

Share
Share
Khabar365news

हजारीबाग। शिक्षक दिवस के मौके पर आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग की ओर से तरबा-खरबा स्थित मुख्य कैंपस सभागार में मंगलवार को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों व संस्थानों के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इससे पूर्व आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीके नायक, कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद, डीन एडमिन डॉ एसआर रथ सहित अन्य अतिथियों के हाथों दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। उसके बाद आईसेक्ट विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए, जिसे मौजूद लोगों ने काफी सराहा। मौके पर भारतीय संगीत कला केंद्र, हज़ारीबाग के निदेशक डॉ राजकिशोर प्रसाद, मध्य विद्यालय सिलवार खुर्द के सहायक अध्यापक प्रदीप प्रसाद, हिंदु प्लस टू उच्च विद्यालय की डॉ इति अपराजिता व कुमारी तान्या, स्वर भारती म्यूजिकल एकेडमी के प्रतिभानंद, कला किरण, मटवारी के प्रवीण कुमार जायसवाल, सम्राट नाट्य संस्था के राकेश गौतम समेत अन्य आमंत्रित अतिथियों को स्मृति चिन्ह व प्रमाणपत्र देकर आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीके नायक व कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद के हाथों सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर खुशी का इज़हार करते हुए भारतीय संगीत कला केंद्र के निदेशक डॉ राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि वाकई यह क्षण भावुक कर देने वाला होता है। उन्होंने कहा कि हज़ारीबाग ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड के लिए गौरव की बात है कि हज़ारीबाग जैसे शहर में आईसेक्ट विश्वविद्यालय की ओर से संगीत के भी कोर्स कराए जा रहे हैं। इससे नाट्य कला, संगीत, नृत्य जैसी प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा और अब हज़ारीबाग में भी रहकर इन क्षेत्रों में भविष्य की संभावनाओं को हकीकत में तब्दील किया जा सकेगा। आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीके नायक ने गुरू शिष्य के रिश्ते को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि पूर्व राष्ट्रपति व शिक्षाविद् डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन को पढ़ने और उससे आज के युवाओं को सीखने की जरूरत है। वहीं कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के विचारों से मौजूद विद्यार्थियों को अवगत कराया। साथ ही कहा कि यह गुरूजनों का दायित्व है कि विद्यार्थियों में चरित्र निर्माण की जिम्मेदारी लें। तभी विद्यार्थी अपने जीवन में सफलता का मुकाम हासिल करने में सक्षम होंगे! बताते चलें कि आईसेक्ट विश्वविद्यालय में कार्यरत प्राध्यापक-प्राध्यापिकाओं व कर्मियों को उनके योग्यता, प्रदर्शन व अनुभव को आधार बनाते हुए उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्राध्यापक-प्राध्यापिकाओं व कर्मियों को स्मृति चिन्ह व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही मौजूदा सभी प्राध्यापक-प्राध्यापिकाओं व कर्मियों को उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा विश्वविद्यालय के कला एवं मानविकी, कृषि विभाग, सीएस एंड आईटी, कॉमर्स एंड मैनेजमेंट विभाग समेत अन्य विभाग के विद्यार्थियों ने भी धुमधाम से शिक्षक दिवस मनाया।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्राध्यापक-प्राध्यापिकाओं व कर्मियों, जिन्हें स्मृति चिन्ह व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया
डॉ एसआर रथ, विजय कुमार, ललित मालवीय, माधवी मेहता, डॉ बिनोद कुमार, डॉ सीताराम शर्मा, एसएनके उपाध्याय, डॉ अरविंद कुमार, डॉ रूद्र नारायण, डॉ श्वेता सिंह, उदय रंजन, अजय कुमार वर्णवाल, मनीष कुमार, नेहा सिन्हा, सौरभ सरकार, राजेश कुमार, अनवारुल होदा, डॉ स्वाति भार्गव, मुकेश कुमार साव, रितेश कुमार, संजय दांगी, सुरेश महतो, मनीषा कुमारी, पंकज प्रज्ञा, प्रीति वर्मा, प्रीति व्यास, रंजू, मो शमीम अहमद, चांदनी कुमारी, अमित कुमार, राज शर्मा, चंदन कुमार, राजीव रंजन, धीरज कुमार सोनी, मीना राणा, शिवांजली कुमारी, आलोक कुमार राणा, लक्ष्मी तिग्गा सहित अन्य के नाम शामिल हैं।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  







Related Articles
Uncategorized

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी, उप प्रभारी तथा प्रदेश अध्यक्ष 11 जूलाई को हजारीबाग आएंगे

Khabar365news हजारीबाग : संगठन सृजन 2025 के तहत कार्मल स्कूल चौक स्थित...

HazaribaghUncategorized

मुहर्रम पर्व को लेकर पेलावल ओपी में हुई शांति समिति की बैठक

Khabar365newsसरकार के गाइड लाइन के मुताबिक निकालें जुलूस–एडिशनल एसपी कटकमसांडी (हजारीबाग) शांति...

Uncategorized

20 सुत्री तथा 15 सुत्री के सदस्यों ने नवनियुक्त उपायुक्त का किया स्वागत

Khabar365news हजारीबाग : प्रखंड 20 सुत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति अध्यक्ष व उपाध्यक्ष...