रामगढ़ जिले के चैनगढ़ा स्थित जर्जर सड़क और कच्चे नाली का पानी सड़क पर बहने खिलाफ चैनगढ़ा वार्ड संख्या-17 के सैंकड़ों नागरिकों का आज स्थानीय विधायक एवं जिला प्रशासन के खिलाफ गुस्सा भड़का। नाराज लोगों ने सड़क पर खड़े होकर स्थानीय विधायक प्रशासन का जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान विरोध कर रहे हैं लोगों ने चैनगढ़ा नगर परिषद की कार्यप्रणाली के खिलाफ रोष प्रकट किया गया।विरोध प्रदर्शन कर रहे भारी संख्या में जुटे नागरिकों ने बताया कि कच्ची नाली की वजह से उससे निकलने वाला गंदा पानी रास्ते में बह रहा है। जिससे चैनगढा गढ़वा टांड की सड़क बेहद जर्जर हो चुकी है और इस इलाके में नाली तक नहीं है। उक्त दोनों समस्या को लेकर कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधि प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन वह समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। जिससे चैनगढा नगर की स्थिति नरकीय हो गई है। इस समस्या को लेकर आज चैनगढ़ा में भारी संख्या में जुटे नागरिकों ने जिला प्रशासन विधायक का ध्यान इस ओर आकृष्ठ कराते हुए तत्काल समस्या के समाधान की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी गई।
Leave a comment