गिरिडीह : गिरिडीह जिले के नवडीहा ओपी क्षेत्र अंतर्गत दलागी पुल के नीचे शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब स्थानीय ग्रामीणों ने जमीन में गाड़ा हुआ एक बच्चे का शव देखा। शव मिलने की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और देखते ही देखते मौके पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, कुछ ग्रामीण सुबह शौच के लिए नदी की ओर गए थे। इसी दौरान पुल के नीचे रखे बड़े-बड़े पत्थरों के पास से तेज दुर्गंध आने लगी और कुछ जानवर उस ओर मंडराते दिखे। संदेह होने पर ग्रामीणों ने आसपास खुदाई की, जहां जमीन के अंदर एक बच्चे का शव दबा हुआ मिला।
सूचना मिलने पर नवडीहा ओपी प्रभारी दीपक कुमार तथा जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की सहायता से शव को बाहर निकाला गया। मृत बच्चे की उम्र लगभग 7 वर्ष बताई जा रही है। हालांकि, अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में गुमशुदा बच्चों की जानकारी एकत्र करनी शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और मामले की सघन छानबीन जारी है। इस घटना के बाद से क्षेत्र में भय और चिंता का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोग इस हृदयविदारक घटना से स्तब्ध हैं और जल्द से जल्द मामले के खुलासे की मांग कर रहे हैं।
Leave a comment