आज एकल विद्यालय अभियान के तहत अंतरराष्ट्रीय अभ्युदय यूथ क्लब खेलकूद प्रतियोगिता संभाग स्तरीय जिसमे रामगढ़ अंचल संच पतरातु एवं संच भुरकुंडा के संच( प्रखंड)और अंचल (जिला)से विजेता 7 बच्चे संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता खेलगांव स्टेडियम रांची में जीत दर्ज कर रामगढ़ जिला पतरातु भुरकुंडा का नाम रोशन किया। संच पतरातू विद्यालय ग्राम कुरबीज से छोटी कुमारी 50 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त की एवं 200 मीटर में भी छोटी कुमारी द्वितीय स्थान प्राप्त की भुरकुंडा संच विद्यालय ग्राम मेंलानी से अनिल कुमार महतो 400 मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त कर भुरकुंडा संच का मान बढ़ाया पतरातु संच प्रमुख नागेश्वर महतो बताया कि कुछ खेल कल भी किया जायेगा संच समिति एवं एकल परिवार के लोगों को पता चलते ही काफी उत्सुक हैं जो कि ग्रामीणों का कहना है आज तक सुदूर ग्राम के बच्चे*एकल विद्यालय संच भुरकुंडा एवं संच पतरातु से खेलगांव विरसा मुंडा स्टेडियम गए हुए बच्चे जीत का गाना झंडा प्रचंड लहराया* 2023 एकल विद्यालय अभियान के तहत अंतरराष्ट्रीय अभ्युदय यूथ क्लब खेलकूद प्रतियोगिता संभाग स्तरीय जिसमे रामगढ़ अंचल संच पतरातु एवं संच भुरकुंडा के संच( प्रखंड)और अंचल (जिला)से विजेता 7 बच्चे संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता खेलगांव स्टेडियम रांची जो गए थे उसमें से 3 बच्चे हुए विजेता संच पतरातू विद्यालय ग्राम कुरबीज से छोटी कुमारी 50 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त की एवं 200 मीटर में भी छोटी कुमारी द्वितीय स्थान प्राप्त तथा लॉन्ग जंप में भी छोटी कुमारी द्वितीय स्थान प्राप्त पतरातू संच सही विद्यालय ग्राम चेतमां विकी कुमार 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया भुरकुंडा संच विद्यालय ग्राम मेंलानी से अनिल कुमार महतो 400 मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त कर भुरकुंडा संच का मान बढ़ाया पतरातु संच प्रमुख नागेश्वर महतो बताया कि कुछ खेल कल भी किया जायेगा संच समिति एवं एकल परिवार के लोगों को पता चलते ही काफी उत्सुक हैं जो कि ग्रामीणों का कहना है आज तक सुदूर ग्राम के बच्चे कहीं खेलकूद में भाग नहीं ले पाते थे लेकिन एकल अभियान के कारण आज हमारे बच्चे संस्कार शिक्षा एवं खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेकर भी विजय प्राप्त कर रहे हैं बच्चे जब खेलगांव से आपस आयेंगे तो संच पतरातू समिति एवं भुरकुंडा संच समिति सभी विजेता बच्चों को सम्मानित करने के काम करेंगे
Leave a comment