RanchiSports

गणेश स्पोरटिंग क्लब के तत्वाधान मे 9वीं ओपेन फुटबॉल प्रतियोगिता समापन समारोह धूम धाम से मनाया गया

Share
Share
Khabar365news


डकरा : गणेश स्पोरटिंग क्लब राय के द्वारा 9वीं ओपेन पुरुष एवं महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह पूरे धूम धाम से मनाया गया। इस प्रतियोगिता का आज पुरूष एवं महिला का फाइनल मैच खेला गया । पहला फाइनल मैच महिला टीम मे स्टार वारियर रांची V/S चिकोर भुरकुंडा के बीच खेला गया जिसमे स्टार वारियर स्पोर्ट्स महिला टीम ने 01-00 गोल से विजय हुई

मैन ऑफ द मैच कुशमा कुमारी को दिया गया। दूसरा फाइनल मैच पुरूष टीम मे फन क्लब बर टोला V/S खेखराही गढ़ा के बीच खेला गया जिसमे बर टोला के टीम ने 06 – 05 गोल से विजय हुई मैन ऑफ द मैच संजय कुमार को को दिया गय। सभी विजता एवं उपविजेता टीमो को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुसुचित जाति प्रदेश मंत्री भाजपा माननीय कमलेश राम जी उपस्थित हुए एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मे खलारी उप प्रमुख सुमन देवी, समाज सेवी नागेश्वर महतो, राय पंचायत मुखिया शिला देवी, झारखंड पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक अभिषेक चौहान जी, बुढमू संसद प्रतिनिधि तपेश्रवर मिश्रा, चतरा जिला के आजसू अध्यक्ष महेश महतो, पूर्व उप प्रमुख एतवारा महतो,मीडिया प्रभारी भाजपा किसान मोर्चा झारखंड के विकास दुबे , आनंद सिंह ,पूर्व जिला परिषद सदस्य रतिया गंझू, उप मुखिया विशवनाथ महतो,ट्रेड यूनियन सचिव प्रेम जी, दिनेश भर, जितेंद्र सिंह, अशोक राम, समाज सेवी अमरदीप कौशल, जगदीश सोनी इत्यादि लोग उपस्थित हुए । इस प्रतियोगिता मे रेफरी के रूप मे राम कुमार भुईया , दीपक टाॅपो, श्रवण कुमार एवं पवन कुमार के द्वारा सारे मैच को खेलाया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे सहयोग करने वाले आयोजन समिति के सदस्य गण का नाम ÷ गणेश स्पोरटिंग क्लब राय के संस्थापक सह सचिव गणेश कुमार महतो, विजय पाहन, विश्वनाथ महतो, पारस महतो, दुर्गा प्रसाद महतो, नरेश महतो, संतोष प्रजापति,बबलू महतो, शंकर महतो, मोतीलाल महतो,राजीव साहनी, कृष्णा साहनी, सुरेश महतो , लालेशवर महतो, लकू महतो,शत्रुघ्न नायक , सुमित कुमार, रमन कुमार, मनोज करमाली का काफी योगदान रहा

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031







Related Articles
JharkhandRanchi

रांची एयरपोर्ट पर पहुंचा दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर

Khabar365newsरांची। दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर रांची के बिरसा मुंडा...

BreakingJharkhandRanchi

शिबू सोरेन ने हम सबों को कहा अलविदा, एक और युग का हुआ अंत

Khabar365newsझारखंड आंदोलन के प्रणेता और वरिष्ठ नेता शिबू सोरेन का निधन हो...

JharkhandRanchiरांची

सीमेंट लदा बारह चक्का वाहन हुटॉप मोड़ पाकर झरना पुलिया के पास बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त।।

Khabar365newsराशीद अंसारी खलारी। खलारी थाना क्षेत्र के हुटॉप मोड़ से आगे पाकर...