रामगढ़ जिले के सीमावर्ती क्षेत्र उरीमारी थाना क्षेत्र के तेतरिया जंगल में आज बड़कागांव निवासी राजेंद्र उरांव पिता सकबीर उरांव का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।मिली शव को देखने से प्रतीत होता है कि हत्या कर जंगल में किसी अज्ञात अपराधकर्मी द्वारा शव फेंका गया है। घटनास्थल पर राजेंद्र उरांव की मोटरसाइकिल भी Jho2Ak – 0496 बगल की झाड़ी में बरामद किया गया है।मिली डेड बॉडी में जख्म के निसान देखकर कुछ लोगों द्वारा गोली मारकर हत्या करने की कयाश लगाई जा रही है। फिलहाल पुलिस द्वारा अधिकारिक रूप से डेड बॉडी का पुष्टि नही की गई कि गोली मारकर हत्या हुई या किसी धारदार हथियार से हत्या हुई हो।जानकारी अनुसार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया है पुलिस के बयान अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या का सही कारण पता चल पाएगा। पूरे मामले पर पुलिस आरोपियों की खोजबीन जांच पड़ताल में जुट गई है।
Leave a comment