सनातन सुरक्षा दल के जिला प्रवक्ता एवं सेवा ही लक्ष्य के संस्थापक पीयूष ठाकुर जी के नेत्रयुत्व में आज गोलमुरी मे सिस्थ अमर ज्योति स्मारक में संग के माध्यम से आज से 5 साल पहले वैलेंटाइन डे के दिन पुलवामा हमले में वीर जवान शहीद हुए थे। आज उन शहीद वीर जवानों को संग के तरफ से अमर ज्योति में फूल अर्पण किया गया और मौन राखी गाई| आज के इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सेवा ही लक्ष्य के संरक्षक एवं हिंदू जागरण मंच युवावाणी के जिला अध्यक्ष कौशिक स्वाई, हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष बलबीर मंडल,सेवा ही लक्ष्य एवं सनातन सुरक्षा दल के जिला अध्यक्ष विकास कुमार डे जी,जिला कोषध्यक्ष एवं भारतीय सेवा समिति के संस्थापक राहुल भद्र, सनातन सुरक्षा दल सेवा समिति जमशेदपुर महानगर के महासचिव राजवंत सिंह जी,सेवा ही लक्ष्य संस्था के उपाध्यक्ष अविनाश सिंह जी,आयुष सिंह, सनातन मठ के संस्थापक संत अमरजीत सखी जी और आन्य लोग शमिल हुए थे ।
Leave a comment