सड़क निर्माण से ग्रामीणों को होगा सहूलियत
धनबाद गोविंदपुर बरियो पंचायत के सुगना बस्ती में 19 लाख की लागत से बनने वाले अमृत सरोवर का किया गया शिलान्यास।
जिले में जल की समस्या को देखते हुए जगह जगह पर जनप्रतिनिधियों के प्रयास से समुचित व्यवस्था की जा रही है।
इसी क्रम में गोबिंदपुर प्रखंड अंतर्गत बरियो पंचायत स्थित सुगना बस्ती में जल की समस्या को देखते हुए जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा 19 लाख से भी अधिक राशि की लागत से अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब का निर्माण होगा जिसका शिलान्यास आज किया गया।
उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो,जिला परिषद सदस्य सोहराब अंसारी,मुखिया प्रतिनिधि राजेश हांसदा प्रमुख निर्मला सिंह आदि के साथ पंचायत एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
योजना का उद्घाटन शिलापट्ट पर माला नारियल फोड़कर एवं चढ़ाकर किया गया।
इसी मौके पर मीडिया से बात करते हुए सोहराब अंसारी ने कहा कि जनता हमे जिस विश्वास के साथ हमे वोट दिया है हम उनके विश्वाश पर खरा उतरते हुए सभी परेशानियों का निष्पादन करने का काम कर रहे है।
वहीं मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए मुखिया प्रतिनिधि राजेश हांसदा ने कहा कि पंचायत के विकास में सोहराब अंसारी का काफी सहयोग मिल रहा है ।
आइए देखें उन्होंने क्या कुछ कहा।
Leave a comment