गोला।प्रखंड क्षेत्र के चोकाद पंचायत अंतर्गत अति सुदूरवर्ती उपर खखरा गांव निवासी मुनूवा मांझी व उसकी पत्नी शीतली देवी बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा मगनपुर से अबुवा आवास का पैसा निकासी कर सोमवार दोपहर को दोनों पति-पत्नी अपने घर जा रहे थे। इस दौरान पूर्व से ही घात लगाए बैठे बाइक सवार दो उच्चकों ने चक्रवाली गांव के समीप पैसे छिनकर पेटरवार की ओर भाग निकले। दोनों हेलमेट पहने हुए थे। इस संबंध में आवास के लाभुक मुनूवा मांझी ने बताया कि मेरे नाम से अबुवा आवास की स्वीकृति दी गई है। जिसका दीवार फाइनल हो गया है। सिर्फ छत ढ़लाई करना बाकी रह गया है। छत ढ़लाई के लिए हमलोग दोनों पति-पत्नी बैंक गये। जहां से 45 हजार रुपए राशि की निकासी के बाद उसे थैली में रख साइकिल पर सवार होकर बैंक से घर जाने के लिए निकले। इसी क्रम में बाइक सवार दो युवक पिछे से आये और पैसे रखे थैली को मेरी पत्नी की हाथ से छिनकर पेटरवार की ओर फरार हो गये। जिससे दोनों दंपति काफी चिंतित हैं।समाचार भेजे जाने तक भुक्तभोगी द्वारा थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया था।
Leave a comment