रांची : नामकुम थाना क्षेत्र में बीते 24 जनवरी को सुबह की सैर पर निकले हाहाप पंचायत के मुखिया नन्हे कच्छप को गोली मारकर घायल कर दिया था. अपराधियों ने चरना बेड़ा लिप्टस बागान के पास घटना को अंजाम दिया था. पुलिस की दबिश की वजह से फायरिंग करने वाला मुख्य आरोपी निमेष कच्छप ने कोर्ट में मंगलवार को सरेंडर कर दिया. पुलिस मुख्य आरोपी को पुलिस पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी. इस मामले में घटना के दिन शाम में ही एक आरोपी शनिचरवा कच्छप को गिरफ्तार किया गया था. जबकि, उसका भांजा निमेश कच्छप फरार चल रहा था. पूछताछ में शनिचरवा कच्छप ने पुलिस को बताया था कि निमेश ने ही नन्हे पर गोली चलायी थी.
Leave a comment