

प्रशासक नगर निगम हजारीबाग की अध्यक्षता में आज दिनांक 22/08/2023 को अभियंत्रण कोषांग की बैठक सम्पन्न हुई जिसमे पूर्व में चल रहे योजनाओं, 15वी वित्त योजनाएं एवं धोबिया तालाब की सुन्दरीकरण कार्य को ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण करने का निदेश दिया गया।जलकुम्भी से भरे धोबिया तालाब की अभी वीड हार्वेस्टर मशीन से सफाई की जा रही है।बैठक में कार्यपालक अभियंता रमेश कुमार सिंह, सहायक अभियंता आनंद भूषण सभी कनीय अभियंता जिनमें रामचंद्र प्रसाद,विकास रवानी,उमेश रविदास,रंजीत टुडु एवं प्रधान सहायक उपस्थित थे।
Leave a comment